मोहन गौशाला और कृषि विज्ञानं केंन्द्र में लगाए परिंडे 
बाड़मेर 
सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतिक ग्रुप फॉर पीपुल्स ने गुरुवार को परिंडे अभियान के तहत मोहन गौशाला और कृषि विज्ञानं केंद्र में पक्षियों के पानी पीने के लिए परिंडे लगाए ,गौरतलब हे ग्रुप द्वारा इक्कीस सौ परिंडे लगने का , तहत कई स्थानों सहित सरहद की अग्रिम चौकियों पर भी परिंडे लगाए गए ,
ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने बताया की बाड़मेर शहर से दस किलोमीटर दूर मोहन गौशाला में लगे घने पेड़ों पर परिंदो का आशियाने हैं ,पानी की आभाव और गर्मी के कारन में पक्षीयो की मौत हो रही थी ,ऐसे में ग्रुप सदस्यों ने गुरुवार को गौशाला में पर्याप्त परिण्डे लगाकर पक्षियों के लिए पीने के पानी की व्यवस्था की ,इसी तरह कृषि विज्ञान केंद्र में भी घने पेड़ों की छाँव में सेकड़ो पक्षियों के आशियाने हैं ,इन पेड़ों पर भी ग्रुप द्वारा परिण्डे बंधे गए ,ग्रुप की और से वैज्ञानिक डॉ प्रदीप पगारिया ,भादरेश सरपंच डूंगरराम भील ,दुर्जन सिंह गुडिसर ,ताराराम शिवपुरा ,गोगाराम चौधरी ,स्वरुप सिंह भाटी ,मरुधरा बैंक गडरा के प्रबंधक रोहित सिंह ,हिम्म्त सिंह दांता ,किशन सिंह दांता ,ठाकराराम मेघवाल ,सहित ग्रुप के कई कार्यकर्त्ता और ग्रामीणों ने परिण्डे लगाए ,

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top