बाड़मेर कैंसर रोग की समय पर होगी पहचान व उपचार 
बाड़मेर।
नगर सुधार न्यास बाड़मेर की चेयरमैन डाॅ. प्रियंका चौधरी ने कहा कि कैंसर की समय पर पहचान से ही पीडि़त को उचित उपचार मिल सकता हैं। राज्य सरकार की ओर से प्रदेष के सभी जिला चिकित्सालयों में इस तरह के षिविर आयोजित कर एक कैंसर रोग की समय पर पहचान व उपचार के लिये नई पहल की है। उन्होंने बुधवार को यहां राजकीय चिकित्सालय में कैंसर रोग की समय पर पहचान के लिये आयोजित अर्ली कैंसर डिटेक्षन षिविर का फीता काटकर शुभारम्भ किया। उन्होंने कहा कि प्रदेष में कैंसर पीडि़त लोगों को समय पर पता नहीं चलने के कारण बाद में रोग गंभीर बन जाता हैं। रोग के प्रारम्भिक लक्षणों से उस पर नियंत्रण किया जा सकता हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. सुनील कुमार सिंह बिष्ट ने बताया कि प्रदेष में माह के पहले बुधवार को जिला चिकित्सालय में कैंसर की समय पर पहचान के लिये षिविर लगाया जायेगा। षिविर में ओरल कैंसर, सर्वाइकल कैंसर, ब्रेस्ट कैंसर की जांच की जायेगी। षिविर में बुधवार को 25 मरीजों की जांच की गई। 
भामाषाह स्वास्थ्य बीमा योजना के मार्गदर्षक से ली जानकारी चेयरमैन डाॅ.प्रियंका चैधरी ने जिला चिकित्सालय में भामाषाह स्वास्थ्य बीमा योजना के स्वास्थ्य मार्गदर्षकों से अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों को योजना के तहत मिल रहे निषुल्क उपचार के बारे में जानकारी ली। प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डाॅ. देवेन्द्र भाटिया ने बताया कि स्वास्थ्य मार्गदर्षक वार्ड में जाकर भी मरीजों से राषनकार्ड लेकर आने की जानकारी देते है तथा योजना के लाभार्थी को जोड़कर पूरा लाभ दिलवाया जाता हैं।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top