भारत : स्वदेशी पृथ्वी-2 मिसाइल का एक और कामयाब टेस्ट
नई दिल्ली।
भारत ने बुधवार को परमाणु आयुध ले जाने में सक्षम पृथ्वी-2मिसाइल का सफल प्रक्षेपण किया है। सतह से सतह तक मार करने वाली इस मिसाइल को उड़ीसा के चांदीपुर टेस्ट रेंज से सुबह करीब 9.40 पर प्रक्षेपित किया गया।
भारत ने बुधवार को परमाणु आयुध ले जाने में सक्षम पृथ्वी-2मिसाइल का सफल प्रक्षेपण किया है। सतह से सतह तक मार करने वाली इस मिसाइल को उड़ीसा के चांदीपुर टेस्ट रेंज से सुबह करीब 9.40 पर प्रक्षेपित किया गया। इस दौरान डीआरडीओ के कई वैज्ञानिक भी वहां मौजूद रहे।

पृथ्वी-2मिसाइल की विशेषताएं

देश में बने दो इंजनों वाले पृथ्वी-2 मिसाइल की लंबाई 8.56 मीटर, चौड़ाई 1.1 मीटर और 4600 किग्रा वजनी है। यह शत्रुओं को चकमा देने में सक्षम है। पृथ्वी-2मिसाइल 483सेकेंड में उड़ान भर सकती है और 43.5मीटर तक उंचाई हासिल कर सकती है।
350 किलोमीटर की मारक क्षमता वाली पृथ्वी-2मिसाइल 500से एक हजार किलोग्राम तक के आयुध ले जाने में सक्षम है और इसमें लिक्विड प्रोपल्शन ट्विन इंजन लगे हैं। मिसाइल के प्रक्षेपण पर डीआरडीओ राडार, इलैक्ट्रोआप्टिकल ट्रैकिंग सिस्टम से निगरानी की गई।
परमाणु आयुध ले जाने में सक्षम पृथ्वी-2अपनी तरफ आने वाली किसी भी बैलेस्टिक मिसाइल को नष्ट करने की क्षमता भी रखती है। डीआरडीओ की ओर से इंटीग्रेटेड गाइडेड मिसाइल प्रोग्राम के तहत विकसित किए गए पृथ्वी-2 पहली मिसाइल है जिसे 2003में भारतीय सेना में शामिल किया गया था।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top