105 ग्राम पंचायतो के नए भवन बनेंगे, प्रशासनिक स्वीकृति जारी
बाड़मेर।
जिले में 105 ग्राम पंचायत मुख्यालयां पर नए भवन बनेंगे। इसके लिए प्रशासनिक स्वीकृति जारी की गई है। मिनी सचिवालय की तर्ज पर इन ग्राम पंचायत भवनां का निर्माण कराया जाएगा।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने बताया कि बाड़मेर जिले की 17 पंचायत समितियां में नवसृजित 105 ग्राम पंचायतां के भवन निर्माण के लिए प्रशासनिक स्वीकृति जारी की गई है। प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्यालय पर बनने वाले भवन की लागत 50 लाख रूपए होगी। उन्हांने बताया कि मिनी सचिवालय की तर्ज पर बनने वाले इन ग्राम पंचायत भवनां में पटवार भवन, अटल सेवा केन्द्र, आंगनबाड़ी के साथ ग्राम पंचायत भवन शामिल होगा। मुख्य कार्यकारी अधिकारी नेहरा ने संबंधित अधिकारियां को वित्तीय स्वीकृति के लिए तकनीकी स्वीकृति के प्रस्ताव भिजवाने के निर्देश दिए है।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top