टूटी सड़को से ग्रामीण परेशान, प्रशासन नही दे रहा ध्यान
मोहनलाल हुड्डा
बाड़मेर 
जिले के सेड़वा पचायत समिति के अधिकांष सीमावर्ती क्षैत्र सड़कों के लिए तरस रहे है।तथा वही कुछ पहले से निर्मित पक्की सम्पर्क सड़के टूटी होने के कारण राहगीर व वाहन चालको को भारी असुविधा हो रही है।कस्बो को षहरों से जोड़ने वाली सड़के भी दिखावें के रूप में साबित हों रही है।सड़को पर जगह जगह से गड्डे होने के कारण कभी भी अनहोनी हादसा हो सकता है।कइ सड़को पर मिट्टी व गिटी की कमी के कारण ण्क से दो फिट गड्डे हो रखे है।जिससे रात्रि के समय ये बड़े गड्डे वाहन चालको को दिखाई नही देते है।वे इनके चपेट में आकर चोटिल हो जाते है।तथा कई महत्वपूर्ण सड़के टुटी होने की वजह से ़वाहन चालको को घुम कर दुसरे रास्ते से गुजरना पड़ता है।जिससे समय व धन दोने की हानी होती है।
एक बार बनी पक्की सडको के प्रति प्रषासन बेपरवाह
सेड़वा क्षैत्र में सीमावर्ती इलाकों में वैसे ही कम ही पक्की सड़के बनी हुई है।लेकिन प्रषासन की लापरवाही के चलते वो भी दुर्दषा की षिकार हो रही है।क्षैत्र में कईसड़के बनी को कई साल हो गयें लेकिन उनको संभालने वाला कोई नही है।तथा पाॅच साल तक ठेकेदार के अधीन रहती है।लेकिन ठेकेदार व अधिकारीयों की मिलिभगत के चलते उनकी मरम्मत नही हो रही है। एक ऐसा ही मामलाग्राम पचायत नवातला बाखासर के रते का तला से हुड्डों की ढाणी को जोड़ने वाली सड़क 2012 में बनी तथा उक्त सड़क पर घटीया सामग्री कोउपयोग किया गया जिसकी षिकायत ग्रामीण करते करते कई साल बित गयें लेकिन कोई कार्यवाही नही हुई।तथा हाल उस सड़क की स्थिति ऐसी रही की उसके उपर चलना मानों पहाड़ से बिखरे खण्डों के उपर गुजर रहे है।उक्त सड़क से करीबन दो हजार की आबादी जुड़ती है।लेकिन टूटी सड़क के कारण कोई बस संचालक उसके उपर से गुजरने की हिम्मत नही कर रहा है।
सेड़वा क्षैत्र में उक्त सड़को की हालात खराब:
जानकारी के अनुसार बाखासर से नवापुरा,रते का तला से हुड्डो की ढाणी,समो की ढाणी से सारला,सारला से हुसैन का तला,भंवार से पाधी का निवाण,बाबरवाला से दासोरिया व भंलगाव से बाखासर को जोड़ने वाली सड़कों की हालात बेहाल हाल है।
इनका कहना
उक्त सड़को को पुनः मरम्मत करवाने के लिए हमने प्रस्ताव भेज रखे है तथा जल्द ही उक्त सड़को की स्थिति मे सुधार लाया जावेगा व रते का तला से हुड्डों की ढाणी को जाड़ने वाली सड़क अभि गारन्टी प्रीयिड भजनलाल विष्नोई के अधाीन में है।तुरन्त पेच करवा दी जावेगी।:-सहायक अभियन्ता सार्वजनिक निर्माण विभाग बाबुलाल विष्नोई 

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top