महावीर जयंती पर निकली भव्य शोभायात्रा
छगनसिंह चौहान
बाड़मेर।

फूलों से सजे रथ में भगवान महावीर विराजे जिन्हें हर कोई श्रद्धा से नमन कर रहा था। नासिक ढोल पार्टी, नन्हे-मुन्ने बालक-बालिकाओं के हाथों में जैन ध्वज एवं भगवान महावीर के संदेश लिखी तख्तियां थीं।भगवान महावीर के जीवन चरित्र से जुड़ी झांकियों से पूरा वातावरण भगवान महावीर के जयकारों से गूंज उठा। जुलूस में सबसे आगे जैन ध्वज लेकर चल रहे थे। भगवान महावीर के जीवन दर्शन एवं सिद्धांतों तथा जैन संस्कृति को दर्शाती झांकियां, महिला एवं युवामंडल के सदस्य, स्वर्ण मंडित रथ पर भगवान महावीर का चित्र, तथा बड़ी संख्या में भक्तगण नाचते गाते सम्मिलित हुए।शोभायात्रा का जगह-जगह पुष्पवर्षा कर व आरती उतारकर स्वागत किया गया। शोभा यात्रा के स्वागत में जगह-जगह तोरणद्वार सजाए गए।शोभायात्रा शहर के ढाणी बाजार ,लक्ष्मी बाजार ,गांधी चौक ,स्टेशन रोड ,शुभाष चौक ,कल्याणपूरा से होते हुये प्रताप जी की प्रोल से आराधन भवन पहुंची।।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें