बाड़मेर अवैध शराब के खिलाफ सरहदी गाँवो और सीमा चौकियों पर जागरूकता अभियान
बाड़मेर 
ग्रुप फॉर पीपुल्स द्वारा बुधवार को शराब दुखान्तिका के बाद ग्रामीण इलाको में अवेध शराब के खिलाफ अभियान जारी हैं। ग्रुप द्वारा आज रामसर,गगरिया,गडरा रोड,तामलोर,जैसिंधार गाँव,गडरा फॉरवर्ड सीमा चौकी सहित कई गाँवो में जागरूकता अभियान चला ग्रामीणों ,महिलाओऔर जवानो को अवेध शराब के खिलाफ समझाईस की।
ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने बताया की बुधवार को ग्रुप सदस्य अखे दान बारहट,दुर्जन सिंह गुडिसर,रमेश कड़वासरा,छोटू सिंह पंवार,शेखर माहेश्वरी सहित कई कार्यकर्ताओ ने जन जन तक पेम्पलेट के जरिये समझाइस की इम्पेक्ट और नैना ब्रांड की शराब इस्तेमाल न करे।किसी भी प्रकार की अवेध शराब न खरीदे,उन्होंने बताया को किसी के घर पर इस ब्रांड को शराब रखी हो तो नष्ट कर ले।ग्रुप सदस्यों ने गडरा की गली गली में जाकर लोगो को समझाईस की
गडरा सीमा सुरक्षा बल सीईओ डी एस भाटी ने जवानो को ग्रुप के विजन की जानकारी देते हुए आम लोगो तक यह बात और अपील पहुँचाने का कहा।।भाटी ने कहा की सरहद पर जवानो को विशेष तोर से इस जहरीली शराब से सावधान रहने की जरुरत हैं। जवानो ने शराब के खिलाफ अभियान में अपनी भागीदारी निभाने पर सहमति जताई।।सरहद के जवानो को अवेध शराब के खिलाफ सन्देश जन जन तक पहुँचाने काआह्वान किया।
तामलोर सरपंच हिन्दू सिंह तामलोर ने पुरे गांव में लोगो से संपर्क कर समझाईस की।रमेश सिंह इंदा ने जैसिंधार गांव में जन संपर्क कर समझाईस की ।गगरिया रामसर में सफी खान सम्मा तामलियार ने ग्रुप के साथ लोगो के बीच जाकर समझाईस की ,
ग्रुप सदस्यों ने शराब दुखान्तिका के प्रभावित पूरसिंह के घर जैसिंधर जाकर उनके परिवार को सांत्वना दी ,

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top