मनरेगा का टोल फ्री नंबर बदला 
बाड़मेर।
महात्मा गांधी नरेगा कॉल सेंटर का टोल फ्री नंबर एक अप्रेल से बदल गया है। राज्य सरकार के निर्णयानुसार राजस्थान संपर्क के टोल फ्री नंबर 1800-180-6127 पर ही अब मनरेगा संबंधी जानकारी शिकायतें दर्ज होंगी। 
जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के आयुक्त (ईजीएस) रोहित कुमार ने मनरेगा के एक अप्रेल से लागू नए टोल फ्री नंबर के अधिकाधिक प्रचार-प्रसार के लिए निर्देशित किया है। आयुक्त ने कलेक्टर्स को भेजे पत्र में बताया कि राज्य स्तर पर लिए गए निर्णयानुसार महात्मा गांधी नरेगा योजना कॉल सेंटर निःशुल्क टोल फ्री नंबर 1800-180-6606 को एक अप्रैल 2016 से राजस्थान संपर्क में विलय कर दिया है और परिवर्तित निःशुल्क टोल फ्री नंबर 1800-180-6127 है। टोल फ्री नंबर पर मनरेगा से संबंधित जानकारी,शिकायत दर्ज कराना और रोजगार की मांग दर्ज कराने की सुविधा उपलब्ध होगी। कॉल सेंटर की सुविधा प्रातः 8 से सांय 8 बजे तक उपलब्ध रहेगी। महात्मा गांधी नरेगा के लिए निःशुल्क नंबर डायल करने के पश्चात विकल्प सुनकर 4 नंबर दबाकर पुनः 4 नंबर दबाना होगा। मनरेगा ग्राहक सेवा अधिकारी द्वारा मांगी गई जानकारी उपलब्ध करानी होगी तथा रोजगार की मांग के लिए जॉब कार्ड का पूरा नंबर बताना आवश्यक है।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top