बाड़मेर जिला कलक्टर ने किया मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन एवं मनरेगा कार्याें का निरीक्षण
बाड़मेर।
जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने रविवार को बालोतरा एवं पाटोदी पंचायत समिति के विभिन्न गांवांे मंे मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान एवं महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत चल रहे कार्याें का निरीक्षण किया। इस दौरान जिला कलक्टर शर्मा ने कार्याें की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत बुड़ीवाड़ा ग्राम पंचायत मंे तालाब खुदाई कार्य, एनिकट निर्माण एवं जागसा मंे तालाब खुदाई का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्हांेने मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान मंे अधिकाधिक लोगांे की जन भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि कार्याें की गुणवत्ता के साथ उसको जनपयोगी बनाया जाए। ताकि बारिश होने पर अधिकाधिक जल संग्रहण हो सके। जिला कलक्टर शर्मा ने इस दौरान महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत निर्मित हो रहे माडल तालाब कार्याें का भी निरीक्षण किया। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच, अधिशाषी अभियंता बाबूलाल सेठिया, बालोतरा पंचायत समिति के विकास अधिकारी, तहसीलदार समेत कई अधिकारी उपस्थित रहे।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top