बाड़मेर ग्राम पंचायतो  में अटल सेवा केंद्रों पर मिलेगी बैकिंग सेवाएं
-बाड़मेर जिले में ग्रामीणो को बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए 15 अप्रेल तक चलेगा अभियान
बाड़मेर, 05 अप्रेल। आईसीआईसीआई बैंक एवं दी बाड़मेर सेंट्रल का-आपरेटिव बैंक 15 अप्रेल तक विशेष अभियान के तहत ग्राम पंचायत मुख्यालयांे पर बैंकिंग प्रतिनिधियांे के जरिए बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध कराएंगे। इस दौरान ग्रामीण अपने खातांे मंे से राशि भी उठा सकेंगे। इस अवधि के उपरांत भी बैंकिंग सेवाआंे का लाभ पूर्व की भांति लागू रहेगा।
जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि ग्राम पंचायतांे मुख्यालयांे पर 4 से 15 अप्रेल तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत संबंधित ग्राम पंचायत के अटल सेवा केन्द्र एवं ई-मित्र कियोस्कांे पर बैंकांे के बैंकिंग प्रतिनिधि उपलब्ध रहेंगे। जिन लोगांे के खाते इन बैंकांे मंे है, वे लोग यदि ग्राम पंचायत मुख्यालय पर ही बैकिंग सुविधाएं विशेषकर महात्मा गांधी नरेगा एवं सामाजिक सुरक्षा मंे लाभ का नकद आहरण करना चाहते है तो संबंधित बैंक के प्रतिनिधि के माध्यम से संपर्क कर सकते है। इस अवधि के उपरांत संबंधित बैंकांे के माध्यम से बैकिंग सेवाआंे का लाभ पूर्ववत चालू रहेगा। उन्हांेने बताया कि ग्राम पंचायत सनावड़ा, सेड़वा, इसरोल, जसाई,बाछड़ाउ, बीजराड़, हाथमा, चाडी, नवापुरा, बावड़ीकला, उपरला, देदूसर, लकड़ासर, धनाउ, खारिया राठौड़ान, मीठे का तला, नेतराड़, गोहड़ का तला, नवातला जेतमाल, रमजान की गफन, सालारिया, इटादा, भंवरिया, सांवलासी, कुंदनपुरा, सारला, हाथीतला, इन्द्रोई, बोला, सनाउ, चूली, बाड़मेर आगोर, मीठड़ा, गोलियार, महाबार, जालीपा, मारूड़ी, दूधू, तिलवाड़ा, पीपराली, पचपदरा, सोनड़ी, डाबड़, दाबोही,गंगाला, रानीगांव, तारातरा, आकोड़ा, धारासर, आकोड़ा, नींबला, गागरिया, बूठिया, रामसर, गरडिया, सेतराउ, चाडार मदरूप, रतासर, गरडिया, पांधी का पार, गागरिया, बबुगुलेरिया, कंटल का पार, भीडें का पार, सुराली, रावतसर, राणासर, जेसार, भोजारिया, रतरेड़ी कला, राणासर, तामलियार, भाचभर, खानियानी, तामलोर, सूंदरा, चेतरोड़ी, बीसू कला, रोहिड़ाला, असाड़ी, उडंखा, खुडानी, गिराब, पनावड़ा, खेड़, पायला कला ग्राम पंचायत मुख्यालय पर अटल सेवा केन्द्र पर 15 अप्रेल तक आईसीआईसीआई बैंक के प्रतिनिधि प्रतिदिन प्रातः 10 से शाम 4 बजे तक उपस्थित रहेंगे।
जिला कलक्टर शर्मा ने बताया कि दी बाड़मेर सेंट्रल कापरेटिव बैंक लिमिटेड की ओर से 7 से 10 अप्रेल तक पेंशन भुगतान शिविर आयोजित किए जाएंगे। इनकी ओर से 383 ग्राम पंचायतांे मंे 7 से 10 अप्रेल को प्रतिदिन प्रातः 10 से शाम 5 बजे तक बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध कराई जाएगी।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top