शिव विधायक मानवेन्द्र सिंह ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र, पीडि़त परिवारों को मिले मुआवजे 
बाड़मेर
शिव विधायक मानवेन्द्रसिंह ने बाड़मेर शराब दुःखान्तिका में हुई मौतो पर गहरा शोक जताते हुए मृतकों के परिवारजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। मानवेन्द्र सिंह ने इस मामलें में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को पत्र लिखकर इस मामलें की गंभीरता से उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग करने के साथ ही पीडि़त परिवारों के लिए तत्काल उचित मुआवजे की घोषणा करने की मांग की है।
मानवेन्द्रसिंह ने लिखा ताजा मामलें में जहरीली शराब ने कई परिवारों को लील दिया। जहरीली शराब पीने से कई लोगों की मौत होने के साथ ही कई लोगों ने अपनी आंखों की रोशनी खो दी। मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में शिव विधायक ने बताया कि सीमावर्ती इलाकें में जहरीली शराब से मौतों का मामला एक गंभीर विषय है और इस मामलें की उच्चस्तरीय जांच करवाकर इस अवैध कारोबार पर अकुंश लगाया जाए। उन्होनें लिखा की इस अवैध कारोबार से लोगों अपनी निजी स्वार्थो के लिए लोगों के जीवन के साथ खिलवाड़ कर रहे है। ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही अमल में आनी चाहिए। शिव विधायक ने आम जनता से भी अपील करते हुए शराब के सेवन से परहेज करने की बात कही है। साथ ही आम नागरिकों से अपील की है किसी भी नागरिको को उक्त जहरीली शराब की जानकारी होने पर तत्काल सूचना जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन को देवे ताकि तत्काल कार्यवाही की जा सकें ।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top