शादी समारोह में युवक के साथ की मारपीट, किया चाकू से हमला, आधा कान कटा
बाड़मेर

मारपीट में घायल युवक खेताराम पुत्र पुरखराम चौधरी को राजकीय अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में लाया गया। डॉक्टरों ने चाकू के वार से कटे कान को टांका लगा उसे मेल सर्जिकल वार्ड में भर्ती किया। इस घटना के बाद सदर थानाधिकारी सुखराम विश्नोई अस्पताल पहुंचे और घायल खेताराम के बयान दर्ज किए। जेठाराम ने सदर थाने में भाई खेताराम के साथ चाकू से मारपीट करने का मामला दर्ज कराया। एफआईआर में बताया कि खेताराम पुत्र पुरखराम मंगलवार सुबह साढ़े दस बजे शादी समारोह में काम कर रहा था कि प्रकाश पुत्र लूभाराम, पेमाराम पुत्र लूभाराम,अचलाराम पुत्र किस्तूराराम, नरपत पुत्र अचलाराम, सुनिल पुत्र अचलाराम नरेन्द्र पुत्र अचलाराम ने मिलकर पीछे से अचानक चाकू से वार किए और मारपीट की। मारपीट के बाद जब लोगों की भीड़ जमा हुई तो सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। इसके बाद पुरखराम को बाड़मेर अस्पताल लाया गया।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें