बाबा साहेब डाॅ. भीमराव अम्बेडकर की 125 वीं जयंती ये जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने की डाॅ.अम्बेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि, दिलाई संभागियों को शपथ
जैसलमेर
जिले में ’’ ग्राम उदय से भारत उदय अभियान ’’ का आगज जिला उपखण्ड मुख्यालय के साथ ही समस्त ग्रामपंचायत मुख्यालयों पर बाबा साहेब डाॅ. भीमराव अम्बेडकर की 125 वीं जयंती से हुआ। जयंती पर डाॅ.अम्बेडकर की तस्वीर पर पुष्पाजंलि अर्पित की गई वहीं डाॅ. अम्बेडकर के जीवन परिचय की जानकारी प्रदान की गई तथा संभागियों को शपथ दिलाई गई।
जिला प्रषासन और सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त तत्वावधान में जिला मुख्यालय पर अमर शहीद सागरमल गोपा सीनियर माध्यमिक विद्यालय में डाॅ. भीमराव अम्बेडकर की 125 वीं जयंती पर जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा के मुख्य आतिथ्य एवं जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ. राजीव पचार की अध्यक्षता में पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिला कलक्टर शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक डाॅ. पचार के साथ ही अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायण सिंह चारण ने बाबा साहेब डाॅ. अम्बेडकर की तस्वीर पर दीप प्रज्जवलित पर पुष्पांजलि अर्पित की।
जिला कलक्टर शर्मा ने इस अवसर पर संभागियों को शपथ दिलाते हुए कहा कि हब सब डाॅ.बी.आर. अम्बेडकर की 125 वीं वर्ष में 14 अप्रेल 2016 को ’’ राष्ट्रीय समरसता दिवस ’’ मना रहे है। इसी क्रम में उनके जन्म दिवस से 24 अप्रेल पंचायतीराज दिवस के मध्य ग्रामोद्य से भारत उदय कार्यक्रम का आयेजन रहा है। इस अवसर पर हम सामाजिक सद्भाव व समतामूलक समाज की संकल्पना को साकार करने का संकल्प लेते हैं ताकि डाॅ. अम्बेडकर के सपनों का ऐसा समाज का निर्मण हे जो सामाजिक से परिपूर्ण हो।
इस अवसर पर व्याख्याता तुलछाराम व बराईदीन सांवरा ने संभागियों को डाॅ. बी.आर अम्बेडकर के जीवन वृतांत परिचय के बारे मे विस्तार से जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम के दौरान समाजसेवी कंवराजसिंह चैहान के साथ ही सहायक निदेषक हिम्मतसिंह कविया, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.एन.आर.नायक, जिला रसद अधिकारी औंकारसिंह कविया , उपनिदेषक कृषि विस्तार राधेष्याम नारवाल , अधिषाषी अभियंता जलदाय ए.के.पांडे ,उपनिदेषक महिला एवं बाल विकास विभाग श्रीमती स्नेहलता चैहान ,श्रम कल्याण व रोजगार अधिकारी भवानी प्रताप चारण अतिरिक्त जिला षिक्षा अधिकारी कमल किषोर व्यास ,ब्लाॅक षिक्षा अधिकारी उम्मेदसिंह, आईटीआई प्राचार्य आई.आर.गैंवा ,अधीक्षण अभियंता वाटरषेड भागीरथ विष्नोई ने भी पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर स्कूली छात्र-छात्राएं तथा आंगनवाडी कार्यकर्ता उपस्थित थे।
प्रातः में नगर की विभिन्न षिक्षण संस्थाओं द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई जो सीनियर माध्यमिक विद्यालय में पहुंची। सहायक निदेषक कविया ने सभी अतिथियें एवं संभागियों का हार्दिक अभार जताया।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top