बाड़मेर कलक्टर ने किया राजस्थान की विकास यात्रा प्रदर्शनी का शुभारंभ
बाड़मेर।
राजस्थान दिवस समारोह के उपलक्ष्य मंे जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने जिला सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय सूचना केन्द्र मंे सोमवार को राजस्थान की विकास यात्रा प्रदर्शनी का फीता काटकर शुभारंभ किया। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई, उपखंड अधिकारी एच.आर.मेहरा, अतिरिक्त निदेशक सूचना एवं जनसंपर्क विभाग प्रदीप चैधरी समेत विभिन्न प्रशासनिक अधिकारी, कर्मचारी, पत्रकार एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
जिला मुख्यालय पर सूचना केन्द्र मंे आमजन के अवलोकनार्थ राजस्थान विकास यात्रा प्रदर्शनी 30 मार्च तक खुली रहेगी। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने प्रदर्शनी के शुभारंभ के उपरांत इसका अवलोकन किया। जिला कलक्टर शर्मा ने प्रदर्शनी मंे दर्शाए गए राजस्थान के इतिहास, राजस्थान के निर्माण एवं विकास के विभिन्न आयामांे के चित्रांे की सराहना की। उन्हांेने कहा कि राजस्थान का अतीत गौरवशाली रहा है। प्रदेश के साथ बाड़मेर जिला भी विभिन्न क्षेत्रांे मंे अच्छी प्रगति कर रहा है। इस प्रदर्शनी मंे यूं बना राजस्थान, इतिहास के पन्नांे से राजस्थान का निर्माण, जागीरदारी, जमींदारी एवं बिस्सेदारी प्रथा की समाप्ति, इतिहास साक्षी है राजपूती सिंगारी दिल्ली मंे धमाका, बारहठ बंधुआंे का पराक्रम आजादी का अतुल्य उपक्रम, स्वामी भक्ति की प्रतिमूर्ति पन्नाधाय, वीर रस के सिद्व कवि सूर्यमल मिश्रण, जन जागृति के अग्रदूत डा.केसरीसिंह बारहठ, गोपालसिंह खरवा, विजयसिंह पथिक, इतिहास नायिका महारानी पदमिनी, भक्ति की मरू मंदाकिनी मीराबाई, महानायक महाराणा सांगा, महाराणा प्रताप, पृथ्वीराज चैहान, अमरसिंह राठौड़, वीर दुर्गादास राठौड़, बाड़मेर के ऐतिहासिक स्थलांे के साथ राजस्थान के विकास के सफर तथा उपलब्धियांे को भी चित्रांे के माध्यम से दर्शाया गया है। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के उप निदेशक प्रदीप चैधरी ने बताया कि यह प्रदर्शनी आमजन के लिए 30 मार्च तक कार्यालय समय मंे खुली रहेगी। इस दौरान कोई भी व्यक्ति, विद्यार्थी इसका अवलोकन कर सकते है।
राजस्थान दिवस समारोह के लिए अधिकारी नियुक्त: 
अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने एक आदेश जारी कर राजस्थान दिवस समारोह को भव्य रूप से आयोजित करने के लिए सांस्कृतिक संध्या महिला कलाकारांे के निर्देशन के लिए उप निदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग के सहयोग के लिए राबाउमावि माल गोदाम रोड़ एवं राबाउमावि अंतरीदेवी बाड़मेर की प्रधानाचार्य को नियुक्त किया है। इसी तरह एक अन्य आदेश जारी कर अतिरिक्त जिला कलक्टर ने आदर्श उमावि लंगेरा के प्रधानाचार्य लक्ष्मीनारायण जोशी, सुंदरदान देथा, मांगूसिंह राठौड़, ओम जोशी, मुकेश व्यास, अमरदान एबीईओ, हनुमाराम डउकिया, मोहनलाल, मुकेश बोहरा, इन्द्रप्रकाश पुरोहित, दीपसिंह भाटी व्याख्याता को भी राजस्थान दिवस समारोह के कार्यक्रमांे एवं प्रतियोगिताआंे के सफल संचालन के लिए नियुक्त किया है।
सक्रिय सहयोग करवाने के निर्देश: अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने एक आदेश जारी कर राजस्थान दिवस समारोह के दौरान समस्त विभागीय अधिकारियांे एवं कर्मचारियांे को 30 मार्च तक आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमांे एवं प्रतियोगिताआंे मंे सक्रिय सहयोग करवाने तथा सहभागिता निभाने के निर्देश दिए है।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top