जैसलमेर विकास गाथा प्रदशनी का हुआ उद्घाटन
आमजन के अवलोकन के लिए 30 मार्च तक रहेगी विकास प्रदशनी
जैसलमेर
राजस्थान दिवस के उपलक्ष में जिला प्रषासन के सहयोग से सूचना एवं जन सम्पर्क कार्यालय जैसलमेर के तत्वावधान में जैसलमेर पंचायत समिति के सभागार मंे तीन दिवसीय राजस्थान विकास गाथा प्रदर्षनी सोमवार से आरम्भ हुई।
जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी, जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा ने पंचायत समिति जैसलमेर के सभागार में लगाई गई विकास गाथा प्रदर्षनी का फीता काटकर तथा मां सरस्वती की तस्वीर के सम्मुख पंचवर्तीका दीप प्रज्जवलित कर उद्घाटन किया। यह प्रदर्षनी तीन दिन तक आमजन के लिए खुली रहेगी। प्रदर्षनी उद्घाटन के अवसर पर जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल, नगर परिषद सभापति श्रीमती कविता खत्री, नगर विकास न्यास के अध्यक्ष डाॅ जितेन्द्र सिंह, अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री भागीरथ शर्मा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री नारायण सिंह चारण, उपजिला प्रमुख उम्मेदसिंह नरावत, पंचायत समिति जैसलमेर के प्रधान अमरदीन फकीर, उपसभापति नगर परिषद रमेष जीनगर, पूर्व विधायक सांगसिंह भाटी, समाजसेवी जुगलकिषोर व्यास, अरुण पुरोहित, कंवराज सिंह चैहान, पे्रमसिंह परिहार, जेनाराम सत्याग्रह, पूर्व प्रधान लखसिंह के साथ ही अन्य गणमान्य नागरिक एवं पे्रस प्रतिनिधिगण उपस्थित थे।
जैसलमेर विधायक भाटी, जिला कलक्टर शर्मा के साथ ही जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल, नगर परिषद सभापति श्रीमती खत्री, नगर विकास न्यास के अध्यक्ष डाॅ सिंह ने बारीकि से राजस्थान विकास गाथा प्रदर्षनी का अवलोकन किया । उन्होंने कहा कि इस प्रदर्षनी में वर्तमान सरकार के दो साल से अधिक की उपलब्धियों के साथ ही जैसलमेर जिले की उपलब्धियों से संबंधित रंगीन छायाचित्र प्रदर्षित किये गये हैं वही राजस्थान के इतिहास, लोक संस्कृतिक, महापुरुषांे एवं स्वतंत्रता सैनानियों के रंगीन छायाचित्र एतिहासिक वर्णन के साथ प्रदर्षित किये गये हैं जो युवा पीढी के लिए बहुत ही ज्ञानवर्द्धक है।
उन्होंने प्रदर्षनी का अवलोकन करते हुए प्रदेष की विकास गाथा की समेकित झलक पाकर प्रषंसा व्यक्त की और कहा कि राजस्थान ने हर क्षेत्र में तरक्की का सफर तय किया हैं। अतिथियों ने कहा कि यह प्रदर्षनी आज की युवा पीढी को राजस्थान की गौरव की स्वर्णिम गाथा बताने में सक्षम है। उन्होंने इस प्रदर्षनी की मुक्तकंठो सें सराहना की।
प्रदर्षनी के उद्घाटन के अवसर पर अधीक्षण अभिंयता जलदाय कुमुद माथुर, पीडब्ल्यूडी हरीष माथुर, अधीक्षण अभियंता आईडब्ल्यूएमपी भागीरथ विष्नोई, सहायक निदेषक हिम्मतसिंह कविया, डाॅ बृजलाल मीणा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ एन.आर.नायक, उपनिदेषक कृषि विस्तार राधेष्याम नारवाल, जिला रोजगार अधिकारी भवानी प्रताप चारण, भू जल वैज्ञानिक डाॅ एन.डी.ईण्खियां, विकास अधिकारी लादूराम विष्नोई, सहायक निदेषक कृषि विस्तार आर.एस.सर्वा, आरसीएचओ डाॅ आर.पी.गर्ग, ब्लाॅक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ सोनी, जिला समन्वयक स्वच्छता अभियान किषोर बिस्सा, अधिषाषी अभियंता जलदाय ए.के.पाण्डे, आयुक्त नगर परिषद इन्द्र सिंह राठौड , रंगकर्मी एवं पूर्व मरुश्री विजय बल्लाणी उपस्थित थें एवं उन्होंने विकास गाथा प्रदर्षनी का अवलोकन किया। इसके साथ ही नगर के गणमान्य नागरिकों एवं जनप्रतिनिधियों ने भी प्रदर्षनी का अवलोकन किया। 
इस विकास गाथा प्रदर्षनी मंे राजस्थान के इतिहास, लोक संस्कृति, महापुरुषों, स्वतंत्रता सैनानियों ,जैसलमेर के स्वतंत्रता सैनानियांे के रंगीन छायाचित्र के साथ ही उनके एतिहासिक वर्णन सहित फोटो प्रदर्षित हैं। इसके साथ ही प्रदर्षनी में सरकार की उपलब्धियांे, विकासकारी एवं जनकल्याणकारी योजनाओं के रंगीन छायाचित्र प्रदर्षित है। प्रदर्षनी में भारतीय वायु सेना के आयरन फिस्ट - 2016 के कार्यक्रम सें संबंधित रंगीन छायाचित्र, मुख्य मंत्री की जैलसमेर जिले की यात्रा से संबंधित रंगीन छायाचित्र प्रदर्षित किये गये है । इसके साथ ही रन फोर राजस्थान, जिले की जन सुनवाई कार्यक्रमों, रात्रि चैपालों, विभागीय गतिविधियों , मरु महोत्सव 2016 से संबंधित रंगीन छायाचित्र प्रदर्षित किये गये हैं ।
जिला सूचना एवं जन सम्पर्क अधिकारी आर.एल.वर्मा ने अतिथियों का स्वागत किया। सहायक जन सम्पर्क अधिकारी ईष्वरदान कविया ने प्रदर्षनी में प्रदर्षित रंगीन छायाचित्रों के बारे में विस्तार से अवगत कराया। सूचना एवं जन सम्पर्क अधिकारी वर्मा ने बताया कि यह प्रदर्षनी 30 मार्च तक प्रातः 10 बजे से सांय 5 बजे तक आमजन के अवलोकन के लिए खली रहेगी।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top