बाड़मेर नरेगा एवं इंदिरा आवास के सामाजिक अंकेक्षण के लिए 127 पंचायतो  में ग्राम सभाएं गुरूवार को 
बाड़मेर
जिले मंे महात्मा गांधी नरेगा एवं इंदिरा आवास योजनान्र्तगत हुए कार्याें के सामाजिक अंकेक्षण के लिए गुरूवार को 127 ग्राम पंचायत मुख्यालयांे पर ग्राम सभाओं का आयोजन होगा। इस दौरान ब्लाक संसाधन व्यक्ति एवं सामाजिक अंकेक्षण समिति के सदस्य ग्राम पंचायत क्षेत्र मंे हुए कार्याें का लेखा-जोखा प्रस्तुत करेंगे।
जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि सामाजिक अंकेक्षण के लिए आयोजित होने वाली ग्राम सभा का स्थान संबंधित ग्राम पंचायत मुख्यालय तथा समय प्रातः 10 बजे रहेगा। इस दौरान ग्रामीणांे की मौजूदगी मंे अंकेक्षण रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएगी। उन्हांेने बताया कि 3 मार्च को शिव पंचायत समिति की ग्राम पंचायत राजड़ाल, स्वामी का गांव, झाफली कला, हाथीसिंह का गांव, कोटड़ा, आकली, जुनेजो की बस्ती, बाड़मेर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत जाखड़ो की ढाणी, कवास ढूढा, आदर्श ढूढा, बांदरा, भूरटिया, कपूरड़ी, रोहिली, भाड़खा, खारिया तला, मूढो की ढाणी, कुड़ला मंे ग्राम सभा का आयोजन होगा। इसी तरह रामसर पंचायत समिति मंे चवा, आदर्श चवा, खड़ीन,चाडी, खारिया राठौड़ान, चाडार मदरूप, पांधी का पार, सुराली, भींडे का पार, बायतू पंचायत समिति बाटाडू, लूनाडा, खीपर, झाक, नगोणी धतरवालांे की ढाणी, बायतू भोपजी, माडपुरा बरवाला, गिड़ा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत पूनियो का तला, शहर, कानोड़, सोहड़ा, चीबी,खारापार, बालोतरा पंचायत समिति की जानियाना, सराणा, कानाना, पारलू, गोल स्टेशन, चांदेसरा, खटटू, साजियाली पदमसिंह तथा पाटोदी ग्राम पंचायत की साजियाली रूपजी राजाबेरी, सांभरा, रिछोली, कालेवा, तथा कल्याणपुर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत सरवड़ी, छाछरलाई कला, नेवरी, थोब, कुड़ी, थूंबली मंे ग्राम सभाआंे का आयोजन होगा। उन्हांेने बताया कि समदड़ी पंचायत समिति की ग्राम पंचायत समदड़ी स्टेशन, सिलोर,जेठन्तरी,लालाना,बामसीन,समदड़ी, सिवाना पंचायत समिति की ग्राम पंचायत थापन,मुठली,कुसीप,पादरड़ी कलां, मेली, देवन्दी,मोकलसर,महिलावास, सिणधरी पंचायत समिति की ग्राम पंचायत सरणो का तला,सड़ा,करना,धनवा,डंडाली,दाखा,सणपा मानजी,खंरटिया, चैहटन पंचायत समिति की ग्राम पंचायत ढोक,बावड़ी कला,गुमाने का तला,केलनोर,मिठड़ाउ,सनाउ,गोलियार, धनाउ पंचायत समिति की ग्राम पंचायत ईशरोल,लीलसर, पंवारिया तला, बाछड़ाउ,सोड़ीयार, बिसारणिया, नेहरो की नाडी, कितनोरिया मंे ग्राम सभाआंे का आयोजन होगा।
अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच ने बताया कि सेड़वा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत पनोरिया, पांधी का निवाण, फागलिया, बाखासर, बाबरवाला, बीसासर, बोली, हरपालिया, हाथला तथा गडरारोड़ पंचायत समिति की ग्राम पंचायत सुंदरा,खबडाला,बंधड़ा,रतरेडी कलां,गिराब,चेतरोड़ी,रावतसर तथा गुड़ामालानी पंचायत समिति की ग्राम पंचायत सिन्धासवा हरनियान, नोखड़ा,अणखिया,गोलिया जैतमाल,मालपुरा,राणासर खुर्द,बाण्ड,बारासण तथा धोरीमन्ना पंचायत समिति की ग्राम पंचायत मांगता,मेघवालो का तला,अरणियाली,चैनपुरा,धोरीमन्ना,नेड़ीनाडी एवं कोजा मंे सामाजिक अंकेक्षण के लिए ग्राम सभा आयोजित होगी। जिला संसाधन व्यक्ति सामाजिक अंकेक्षण हितेश मूंदड़ा ने बताया कि सामाजिक अंकेक्षण की अवधि 1 अप्रैल 2015 से 30 सितंबर 2015 तक होगी। जबकि ग्राम पंचायत झणकली पंचायत समिति गडरारोड मे यह अवधि 1 अक्टूबर 2015 से 30 सितंबर 2015 होगी। इसी तरह ग्राम पंचायत रावतसर पंचायत समिति बाड़मेर में यह अवधि 1 सितंबर 2014 से 30 सितंबर 2015 होगी।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top