आरोग्य राजस्थान स्वास्थ्य केम्प का आकस्मिक निरिक्षण :- डॉ बिस्ट
बाड़मेर 
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुनील कुमार सिंह बिस्ट ने बागावास एवं मण्डली में आयोजित स्वास्थ्य केम्प का निरिक्षण किया गया, केम्प में कुल 168 व्यक्तियों का पंजीकरण, लेब टेस्ट 12, सुगर जाँच 8 एवं 11 हिमोग्लोबिन जाँच की गई | केम्प के दोरान डॉ कमलेश अनुपस्थित पाए गये, डॉ कमलेश को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया | सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कवास में भामाशाह बिमा योजना की जानकारी ली गई व्यवस्थता सुचारू पाई गयी | सीएचसी बायतु के निरिक्षण के दोरान व्यवस्थता सही नही पाई गई |
सीएचसी बायतु में गर्भवती महिला अपने स्वास्थ्य परीक्षण के लिए आई हुई थी लेकिन उसकी किसी प्रकार की स्वास्थ्य जाँच नही की गई ओर न हीं किसी प्रकार के रजिस्टर में महिला का रिकोर्ड इन्द्राज किया गया था, जिसको मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बड़ा गंभीरता से लिया गया एवं चिकित्सा अधिकारी प्रभारी एवं महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही अम्ल में लाई जायेगी | एनसीडी सेल में कार्यरत कर्मचारियों का कार्य असंतोषजनक पाया गया एव कार्य में सुधार हेतु आवश्यक निर्देश दिये | सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कवास एवं बायतु में कार्यरत सभी कर्मचारियों को नियमित रूप से युनिफोर्म पहनने के लिए निर्देशित किया गया |

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top