मरु महोत्सव के धूम शनिवार से, तीन दिन चलेगा महोत्सव, सभी प्रशासनिक तैयारियां पूर्ण

सर्वाधिक प्रतिष्ठा पूर्ण मिस्टर डेजर्ट एवं मिस मूमल प्रतियोगिता का होगा आयोजन
जैसलमेर
जैसलमेर में जग विख्यात मरु महोत्सव 2016 की धूम शनिवार, 20 फरवरी से प्रारंभ हो जाएगी। यह मरु महोत्सव 20 से 22 फरवरी तक चलेगा जिसमें सांस्कृतिक समागम की शानदार प्रस्तुतियां आयोजित होगी। मरु महोत्सव को लेकर सभी प्रषासनिक तैयारिया पूर्ण कर ली गई है। मरु महोत्सव के दौरान तीनो दिवस विभिन्न अंचलों के ख्यातनाम कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम पेष किये जाऐंगे। स्वर्ण नगरी जैसलमेर को साफ - सुथरा कर संवारा गया है तथा पर्यटन स्थलों पर विषेष प्रबंध किये गये है। दुनियाभर से मसहूर महोत्सव के आयोजन को देखने हजारो विदेषी - देषी सैलानी शरीक होते है।
जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा ने बताया कि मरु महोत्सव का आयोजन इस बार परसेप्ट कंपनी द्वारा करवाया जा रहा है। इस बार मरु महोत्सव नये रंगों मे होगा एवं पहली बार जैसलमेर गाॅट टेंलेट का आयोजन किया जा रहा हैं जिसमें स्थानीय लोक कलाकारों को मंच दिया जाएगा। इसके साथ ही पहली बार विख्यात एका बैंड की शानदार प्रस्तुति होगी।
पहले दिवस ये रहेंगे कार्यक्रम
सहायक निदेषक विकास पण्डया एवं परसेप्ट के प्रतिनिधि समरीतसिंह ने बताया कि मरु महोत्सव के पहले दिवस 20 फरवरी को प्रातः 8 बजे गडीसर लेख से शोभा यात्रा से कार्यक्रम की शुरुआत होगी। बहुरंगी एवं सांस्कृतिक समागम की यह शोभा यात्रा गडीसर से होती हुई आसनी रोड, सालमसिंह हवेली, गोपा चैक, सोनार दुर्ग, मुख्य बाजार से होती हुई प्रात 10ः30 बजे शहीद पूनम सिंह स्टेडियम पहुंचेगी। शहीद पूनम सिंह स्टेडियम में मुख्य अतिथि द्वारा मरु महोत्सव का विधिवत रुप से शुभारम्भ किया जाएगा। पहले दिवस बालिकाआंे द्वारा घुमर नृत्य आयोजित किया जाएगा। इसके बाद सर्वाधिक प्रतिष्ठा वाली मरु श्री प्रतियोगिता आयोजित होगी। उसके बाद साफा बांध प्रतियोगिता भारतीय एवं विदेषी, उसके बाद प्रतिष्ठा वाली प्रतियोगिता मिस मूमल का आयोजन होगा। इसके बाद मूमल महेन्द्रा प्रतियोगिता, मूंछ प्रतियोगिता का अयोजन होगा। ये सभी कार्यक्रम दोपहर 1ः30 बजे तक हो जाएंगे। सांय को 5 बजे से पूनम स्टेडियम मे पहली बार समाहित किया गया कार्यक्रम जैसलमेर गोट टेंलेंट का आयोजन होगा जिसमें जैसलमेर के कलाकार अपनी उत्कृष्ट कार्यक्रम पेष करेंगे। इस सांस्कृतिक संध्या में कालबेलिया नृृत्य, लावणी नृत्य, गटका डांस, गैर नृत्य, नासिक ढोल कार्यक्रम, अंतराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त लोक कलाकार गाजी खां एवं पार्टी द्वारा अग्नि नृत्य पेष किया जाएगा।
दूसरे दिवस डेडानसर मैदान में रहेगी धूम
मरु महोत्सव के दूसरे दिवस 21 फरवरी को डेडानसर मैदान में कार्यक्रम आयोजित होंगंें इसमें प्रातः 8ः30 बजे से दोपहर 3 बजे तक विविध कार्यक्रम आयोजित होंगें जिसमें उंठ श्रंृगार प्रतियोगिता, शान-ए-मरुधरा, रस्साकसी प्रतियोगिता भारतीय एवं विदेषी पुरुष एवं महिलाओं के मध्य आयोजित होगी वहीं पणिहारी मटका रेस, कबडडी प्रतियोगिता पुरुष एवं महिला, केमल पोलो मैच, भारतीय वायु सेना द्वारा रोमांचिक एयर वाॅरियर ड्रील एवं अन्य साहसिक करतब प्रस्तुत किये जाएंगे। मरु महोत्सव के इस दूसरे दिवस के कार्यक्रम कें अंतर्गत सबसे आकर्षक का कार्यक्रम सीमा सुरक्षा बल का केमल टेटू शो एवं विष्व का आठवा अजूबा मांउटेन बैंड की प्रस्तुति होगी। इसमें रेगीस्तान के जहाज पर विभिन्न करतब दिखाये जाएंगे। दूसरे दिवस भी सास्कृतिक समागम की सांय को धूम रहेगी। शहीद पूनम स्टेडियम में अपरान्ह 5 बजे से जैलसमेर गोट टेंलेट के कलाकारों द्वारा संगीत की प्रस्तुति पेष की जाएगी उसके बाद डयून्स आॅफ राजस्थान, अंतर्राष्ट्रीय एका बैंड की शानदार प्रस्तुति होगी। इसके साथ ही डयूनिस आॅफ राजस्थान एवं एका बैंड द्वारा फ्यूजन प्रस्तुति दी जायेगी।
सोमवार को सम के लहरदार रेतीले धोरो पर होंगे समापन
मरु महोत्सव का तीसरा दिवस सम के लहरदार रेतीले धोरो के नाम होगा। तीसरे दिवस 22 फरवरी को माघ पूर्णिमा की चांद तले विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। तीसरे दिवस सम में 22 फरवरी, सोमवार को प्रातः 9 बजे से 11 बजे तक पतंग बाजी का आयोजन होगा। इसके बाद अपरान्ह 4 बजे केमल दौड प्रतियोगिता आयोजित होगी वहीं सांस्कृतिक संध्या में कलरीप्यातू परर्फोमेंस होगा। वहीं लावणी नृत्य, जैसलमेर गोट टेंलेट की प्रस्तुति, जयपुर बीटस परर्फोमेंस, अंतर्राष्ट्रीय लोक कलाकार कूटले खां एवं भंवरी देवी द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जाएंेगे। इस मरु महोत्सव का समापन भव्य आतिषबाजी के साथ होगा।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top