जैसलमेर हमें अपने इतिहास व संस्कारों पर गर्व करना चाहियें- रिणवां 

जैसलमेर।
भारत विकास परिषद शाखा जैसलमेर द्वारा गुरूवन्दन छात्र अभिनन्दन कार्यक्रम के तहत भारत को जानो प्रतियोगिता के विजेताओं व श्रेष्ठ षिक्षको का सम्मान आदर्ष विद्या मन्दिर में आयोजित भव्य समारोह में राजकुमार रिणवां खान वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री राजस्थान सरकार के मुख्य आतिथ्य में किया गया। समारोह की अध्यक्षता डाॅ. दाउलाल शर्मा सरंक्षक भारत विकास परिषद एवं बाडमेर विभाग संघ चालक (रा.स्व.संघ) द्वारा की गई। विधायक छोटूसिंह भाटी, कविता कैलाष खत्री नगर परिषद सभापति व त्रिलोकचंद खत्री जिला संघचालक विषिष्ट अतिथि थे।
कार्यक्रम का आगाज मां भारती के चित्र पर माल्यार्पण व वन्दे मां तरम गीत के साथ किया गया। अरूण बल्लाणी जिलाध्यक्ष, गोपीकिाष्न मेहरा शाखाध्यक्ष, महेष वासु कोषाध्यक्ष, लक्ष्मीनारायण श्रीमाली सचिव, जुगल बोहरा, ऋषि तेजवानी, राजेन्द्र अवस्थी द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया।
अतिथियों का स्वागत करते हुए उपाध्यक्ष रामनरेष शर्मा ने कहा कि भारत विकास परिषद सम्पर्क सहयोग, संस्कार सेवा व समर्पण के पांच बिन्दुओं को लेकर जन सेवा व संस्कार निर्माण के कार्य में संलग्न है।
परिषद की वार्षिक गतिविधियों का प्रतिवेदन पढते हुए शाखा सचिव आनन्द जगाणी ने कहा कि 22 अक्टूबर 1993 को जैसलमेर शाखा का गठन किया गया था तब से परिषद निरन्तर संस्कार व सेवा क्षेत्र में कार्य कर रही है। वर्ष 2015 में तुलसी पौधा वितरण व अस्थि रोग जांच षिविर का प्रतिमाह आयोजन किया जा रहा है।
जगाणी ने बताया कि इस वर्ष भारत को जानो प्रतियोगिता का आयोजन वृहद स्तर पर किया गया जिसमें शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के 17 विद्यालयों के 784 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता के दूसरे चरण में प्रष्नमंच आयोजित किया गया।
जिसमें कनिष्ठ वर्ग में स्वामी विवेकानन्द बाल निकेतन उमावि व वरिष्ठ वर्ग में गांधी बाल मन्दिर विजेता रही। नगरपरिषद सभापति कविता खत्री द्वारा कनिष्ठ वर्ग के विजेताओं को शालावार सम्मानित किया गया। विधायक छोटूसिंह भाटी ने कहा कि भारत विकास परिषद का यह कार्य स्वागत योग्य है।
मुख्य अतिथि राजकुमार रिणवां ने कहा कि आज हमारी स्थिति पाष्चात्य संस्कारों विचारों के कारण पतनषील हो रही है। हमें अपने पुरखों, परम्पराओं व संस्कारों पर गर्व करना चाहिये व बच्चों को भी इससे अवगत करा उन्हे हिन्दू संस्कारों का महत्व बताना चाहिये। रिणवां ने कहा कि संस्कार ही हमारी पूंजी है जिसे हर हाल में बचाना होगा। शाखाध्यक्ष गोपीकिषन मेहरा ने कहा कि परिषद की गतिविधियों व कार्यक्रम भारतीय संस्कृति को मजबूत करने का प्रयास है।
रिणवां द्वारा परिषद के नये सदस्यों का उपरना भेंट कर स्वागत किया गया। भारत को जानो प्रतियोगिता के कुषल क्रियान्वयन के लिये मुकेष हर्ष को रिणवां द्वारा सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में पूर्व विधायक सांगसिंह भाटी, भाजपा जिलाध्यक्ष जुगलकिषोर व्यास, नगरध्यक्ष कमल ओझा, भाजपा नेता हिम्मत चैधरी, चन्द्रप्रकाष शारदा, प्राचार्य जे.के.पुरोहित, अमृतलाल मेहरा व बालकृष्ण जगाणी, समाज सेवा महेन्द्र व्यास, कैलाष खत्री, कैप्टन आम्बसिंह, हीरालाल साधवानी सहित परिषद सदस्य व गणमान्य महानुभाव उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन राजेन्द्र अवस्थी व विजय बल्लाणी ने किया। कार्यक्रम का समापन सहभोज में किया गया। 

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top