”स्वावलबंन एक नई पहचान की ओर” जागरूकता अभियान खेडा रसूलपुर में सम्पन्न
कोटा
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय,कोटा और बीकानेर द्वारा कोटा जिले की पंचायत समिति लाडपुरा के गावं खेडा रसूलपुरा में 19 फरवरी को केन्द्र सरकार की विभिन्न योजनाओं के प्रचार प्रसार के लिये ”स्वावलबंन- एक नई पहचान की ओर” जागरूकता अभियान आयोजित किया गया इस जनचेतना कार्यक्रम के अन्तर्गत केन्द्र सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं जैसे मुद्रा, स्किल इण्डिया, डिजिटल इण्डिया,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं, स्वच्छ भारत अभियान, प्रधान मंत्री जन धन, अटल पेंशन, प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा, प्रधान मंत्री जीवन ज्योति योजना पर जानकारी दी गई। 
समारोह के मुख्य अतिथि जिला प्रमुख सुरेश गुर्जर ने इस अवसर पर कहा कि लोंगों को सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाना चाहिए उन्होने स्वच्छ भारत अभियान से जुडने का आग्रह किया ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता लाडपुरा पंचायत समिति के प्रधान राजेन्द्र मेघवाल ने की कार्यक्रम को खेडा रसूलपुर की सरपंच सुश्री दिव्या भारती मीणा ने भी सम्बोधित किया ।
इस कार्यक्रम में जिले की अग्रणी सेन्ट्रल बैंक आॅफ इण्डिया,, स्वास्थ्य विभाग,राजस्थान कौशल एंव आजीविका विकास निगम, महिला एवं बाल विकास विभाग, ग्राम पंचायत और शिक्षा विभाग का सहयोग लिया गया । इस दौरान इन विभागों के अधिकारियों ने स्वास्थ्य,मुद्रा योजना,विभिन्न बैक्रिग योजनाओं और स्वच्छ भारत अभियान के बारे में लोंगों को जानकारी दी जायेगा है।खेडा रसूलपुर मेें क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय की ओर से पाॅच दिवसीय जन जागरूकता अभियान के दौरान आयोजित स्वच्छ घर स्वच्छ आॅगन रंगोली,चित्रकला एंव कब्बडी प्रतियोगिताओं के विजेताओं को इस अवसर पर पुरस्कार प्रदान किये गये ।गाॅव की एक बालिका और एक महिला को शिक्षा एंव समाज कल्याण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिये सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम से पहले स्कूली छात्र/छात्राओं की जन चेतना रैली निकाली गई और कार्यक्रम के दौरान निःशुल्क स्वास्थ्य एवं जाॅच परार्मश शिविर लगाया गया । 

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top