श्री गोपाल गौशाला की साधारण सभा की बैठक द्विवार्शिक चुनाव सम्पन्न, पड़ाईया बने अध्यक्ष
बाड़मेर 
श्री गोपाल गौषाला, बाड़मेर की साधारण सभा की बैठक एवं द्विवार्शिक चुनाव रविवार को गैंहू रोड़ स्थित गौषाला प्रागण में सम्पन्न हुए, कार्यक्रम षुभारम्भ गौमाता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया गया कार्यक्रम में पशु पालन विभाग के संयुक्त निदेषक श्री बी.एल. जेदिया बतौर मुख्य अतिथि मौजूद थे। इस अवसर पर गौषाला के मंत्री हिमताराम जांगिड़ द्वारा वार्शिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया था कोशाध्यक्ष संदीप तापडि़या द्वारा वर्श 2015-2016 के आय व्यय का लेखा जोखा प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में राम कुमार जोषी, ओमप्रकाष गर्ग एवं इन्द्र प्रकाष पुरोहित द्वारा गौषाला के विकास हेतु अपने सुझाव रखे गये एवं पिछले वर्श गौषाला को सहयोग प्रदान करने वाले दानदाताओं एवं कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया। तत्पष्चात् चुनाव अधिकारी रिखब दास बोथरा के देखरेख में गौषाला के वर्श 2016-2018 हेतु द्विवार्शिक चुनाव सम्पन्न करवायें गये जिसमें प्रबंध मण्डल हेतु 10 द्विवार्शिक ट्रश्टी एवं ट्रस्ट की कार्यकारिणी के चुनाव सम्पन्न करवायें। कार्यकारिणी में द्विवार्शिक ट्रस्टी के पद पर ताराचंद जाटोल, इन्द्रप्रकाष पुरोहित, महेन्द्र कुमार हालावाला, आसूलाल खत्री, रतनलाल वडेरा, जुगलकिषोक तापडि़या, प्रतातसिंह चैधरी, महेष कुमार सुथार, श्रीमती मघी देवी जांगिड़ एवं श्रीमती सुषीला देवी को मनोनित किया गया तथा कार्यकारिणी में षंकरलाल पड़ाईया अध्यक्ष, हस्तीमल सिंघवी वरिश्ठ उपाध्यक्ष, रामकुमार जोषी उपाध्यक्ष, हिमताराम जांगिड़ मंत्री, रमेष सर्राफ सहमंत्री एवं संदीप तापडि़या कोशाध्यक्ष चुने गये। कार्यक्रम के ट्रस्ट मण्डल के पुरूशोतम खत्री, नारायण जांगिड़, लूम्बाराम, हंसराज संखलेचा, ओम प्रकाष गर्ग, मघराज कंसारा एवं गौषाला के आजीवन सदस्य एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन मघराज कंसारा एवं ओामप्रकाष गुप्ता द्वारा किया गया।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top