बाड़मेर अब शिविरो में खुलेंगे खाते
बाड़मेर।
जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने रविवार को जिला मुख्यालय पर आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान भामाशाह योजनान्तर्गत सीडिंग एवं केन्द्रीय सहकारी बैंक की ओर से खाते खुलवाने तथा केवाईसी पूर्ण कराने के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर चलाए जा रहे अभियान की समीक्षा की। उन्हांेने इन शिविरांे के दौरान अधिकाधिक खाते खुलवाने के निर्देश दिए।
समीक्षा बैठक के दौरान बताया गया कि 15 फरवरी से सहकारी बैंकों ने खाते खोलने के लिए प्रत्येक ग्राम में शिविर प्रारम्भ किये गये हैं जो एक माह की अवधि तक संचालित होंगे, उक्त शिविरों में भामाषाह योजना के लाभार्थी जिनके खाते नहीं खुले हुए हैं खाते खोले जा रहे है। ताकि लाभार्थियों को प्रत्यक्ष लाभ हस्तान्तरण की सुविधा के माध्यम से घर के नजदीक मिल सकें। जिला कलक्टर ने कहा कि रुपे कार्डों का वितरण एवं एक्टिवेशन पूर्ण रूप से नहीं हो रहा है बैंकर्स व्यापक प्रचार-प्रसार कर पिन नंबर वितरित करें एवं उनका एक्टिवेशन भी कराए। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ. पी. बिश्नोई ने सभी शिविर इंचार्ज से अब तक की प्रगति की जानकारी ली। उन्हांेने कहा कि शिविर प्रभारी समय पूर्व व्यापक प्रचार-प्रसार करेंगे एवं ग्राम सेवक से सम्पर्क कर सीडिंग से शेष बचे लाभार्थियों की सूची प्राप्त करेंगे। प्रबन्ध निदेषक भंवरदान ने अब तक हुई प्रगति की जानकारी दी। उन्होने आष्वस्त किया कि आगामी सप्ताह में और अधिक प्रगति लाई जायेगी।
जिला कलक्टर शर्मा ने विकास अधिकारी पाटोदी, सेडवा, धनाउ, गडरारोड, कल्याणपुर, चोहटन, शिविर प्रभारियांे तथा बाडमेर केन्द्रीय सहकारी बैंक की ओर से बनाए गए प्रतिनिधियांे को बाडमेर जिले की समस्त 489 ग्राम पंचायतो मे बैंक खाते खोलने, सीडिंग, रूपे कार्ड वितरण व एक्टिवेशन तथा केवाईसी नार्मस् की पूर्ति के लिए आवश्यक निर्देश दिए गए। बैठक मंे अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.़बिश्नोई, अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक, जिला परिषद बाडमेर सुरेश कुमार दाधीच, केन्द्रीय सहकारी बैंक के प्रबन्ध निदेशक ,अधिशाषी अधिकारी ,मुख्यप्रबन्धक,अग्रणी जिला प्रबन्धक, बाडमेर, जिला रसद अधिकारी राकेश शर्मा, सहायक निदेशक, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग हीरालाल मालू, बाडमेर, विकास अधिकारी पाटोदी,सेडवा,धनाउ,गडरारोड,कल्याणपुर, चोहटन, शिविर प्रभारी एवं बीसी उपस्थित रहे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें