बाड़मेर बेहतर शिक्षा व संस्कार से बढ़ेगा जैन समाज आगे:- विधायक जैन

स्थानक भवन का हुआ उद्घाटन, भामाषाहों को हुआ बहुमान
बाड़मेर।
श्री वर्द्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ के तेलियों का वास स्थित नवनिर्मित स्थानक भवन का उद्घाटन एवं भामाषाह सम्मान समारोह रविवार को बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन के मुख्य आतिथ्य, जैन श्री संघ के अध्यक्ष सम्पतराज बोथरा की अध्यक्षता एवं श्री ओसवाल हाटोवाला समाज अध्यक्ष केवलचन्द मेहता के विषिश्ट आतिथ्य में आयोजित हुआ । 
समारोह के आगाज में अतिथियों ने नवनिर्मित स्थानक भवन का फीता खोलकर उद्घाटन किया जिसके पश्चात अतिथियों ने भवन का अवलोकन करते हुए भवन की बनावट एवं सुविधओ की प्रषंसा करते हुए सहराना की ।
वहीं भवन के उद्घाटन के पश्चात भवन निर्माण के रत्न स्तम्भ, स्वर्ण स्तम्भ, रजत स्तम्भ व कांस्य स्तम्भ के लाभार्थी व सहयोगी भामाषाहों का सम्मान समारोह का आयेाजन हुआ । नवकार महामंत्र मंगलाचरण के साथ प्रारम्भ हुए भामाषाह सम्मान समारोह में श्री वर्द्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ की ओर से अतिथियों का माला, साफा व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया ।
स्थानकवासी संघ अध्यक्ष गेनमल गोगड ने स्वागत भाशण देते हुए स्थानक श्रावक संघ व स्थानक भवन के इतिहास के बारे में जानकारी दी । सम्मान समारोह को सम्बोधित करते हुए बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने कहा कि जैन समाज को एकजुट होते हुए विकास व प्रगति की ओर कदम बढ़ाने चाहिए । साथ ही विधायक ने षिक्षा पर जोर देते हुए समाज के लड़कों व लड़कियों को बेहतर षिक्षा व संस्कार देने की बात कही । समारोह के अध्यक्ष जैन श्री संघ के अध्यक्ष सम्पतराज बोथरा ने अल्प समय में बनाये स्थानक भवन की प्रषंसा करते हुए सम्पूर्ण स्थानकवासी जैन संघ के कार्यकर्ताओं व भामाषाहों की सराहना की।
सम्मान समारोह को ओसवाल हाटोवाला संघ के अध्यक्ष केवलचन्द मेहता, खरतरगच्छ संघ के अध्यक्ष रतनलाल संखलेचा, अचलगच्छ संघ के अध्यक्ष हनुमानचन्द बोहरा, तेरापंथ सभा के अध्यक्ष रतनलाल गोलेच्छा, मुख्य वक्ता डाॅ. बंषीधर तातेड़ ओमप्रकाष बांठिया, सहित कई वक्ताओं ने सम्बोधित किया ।
भवन निर्माण कमेटी के संयोजक मांगीलाल चैपड़ा ने भवन के बारे में बताते हुए सभी अतिथियों, भामाषाहों, आगन्तुक मेहमानों का आभार व धन्यवाद ज्ञापित किया । समारोह का संचालन स्थानकवासी संघ के मंत्री जितेन्द्र बांठिया ने किया ।
समारोह में सोहनलाल गोलेच्छा, कैलाष कोटडि़या, किषनलाल वड़ेरा, भंवरलाल चैपड़ा, मीठालाल चैपड़ा, सुमेरमल सोलंकी, ताराचन्द चैप्ड़ा, मूलचन्द गोगड़, दिनेष लूणिया, मुकेष जैन, कैलाष बोहरा, मुकेष बोहरा सहित समता महिला मण्डल, स्थानकवासी किषोर मण्डल एवं बड़ी संख्या में जैन समाज के महिला-पुरूश उपस्थ्ति रहे ।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top