बाड़मेर सीएसआर में पारदर्शिता के साथ स्थानीय जरुरतो को प्राथमिकता देंः शर्मा
बाडमेर।
सीएसआर गतिविधियांे मंे पारदर्शिता के साथ स्थानीय जरूरतांे को प्राथमिकता दी जाए। ताकि स्थानीय स्तर पर आधारभूत सुविधाआंे का विस्तार हो सके। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने मंगलवार को जिला मुख्यालय पर सीएसआर संबंधित समीक्षा बैठक के दौरान यह बात कही।
जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बाड़मेर जिले मंे केयर्न इंडिया एवं जेएसडब्ल्यू की ओर से संचालित की जा रही सीएसआर गतिविधियांे की समीक्षा करते हुए कहा कि सीएसआर गतिविधियांे को निर्धारित करते समय स्थानीय आवश्यकताआंे को ध्यान मंे रखा जाए। उन्हांेने कौशल विकास के कार्यक्रमांे को सीएसआर गतिविधियांे मंे शामिल करने के निर्देश दिए। उन्हांेने सीएसआर के तहत विगत वर्षाें मंे हुए कार्याें का विस्तृत ब्यौरा भी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने कहा कि सीएसआर गतिविधियांे को अंतिम रूप देने से पहले जिला प्रशासन एवं आमजन की राय को भी प्राथमिकता दी जाए। उन्हांेने कहा कि सीएसआर के तहत आयोजित होने वाली गतिविधियांे के बारे मंे समय-समय पर जिला प्रशासन के साथ आमजन को जानकारी दी जाए। उन्हांेने केयर्न इंडिया के अधिकारियांे को चैहटन रोड़ स्थित आंबेडकर सर्किल से लगाकर सिणधरी चैराहे तक सड़क एवं चैराहे का सौन्दर्यीकरण करवाने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान शिक्षा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, जलदाय विभाग एवं अन्य विभिन्न सरकारी विभागांे तथा स्थानीय जरूरतांे के मुताबिक सीएसआर के तहत विभिन्न गतिविधियां करवाना तय किया गया। आगामी बैठक मंे इसकी कार्य योजना तैयार की जाएगी। बैठक मंे जेएसडब्ल्यू के विनोद विटठल एव ंकेयर्न इंडिया के प्रतिनिधि की ओर से बाड़मेर जिले मंे संचालित की जा रही सीएसआर गतिविधियांे के बारे मंे जानकारी दी गई।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top