ब्राहमण महासभा ने किया मंत्री का स्वागत
बाड़मेर ।

सी सी आर टी के कार्यों से मत्री को अवगत कराया
बाडमेर। केन्द्रीय संस्कृति राज्य मत्री डा.महेश शर्मा को सांस्कृतिक स्त्रोत एवं प्रशिक्षण केन्द्र नई दिल्ली द्वारा जिले में शिक्षा विभाग के माध्यम से किये जा रहे छात्रों एवं शिक्षकों के कार्यो से अवगत कराया। सी सी आर टी के जिला संदर्भ व्यक्ति ओम जोशी ने हाल ही में सम्पन्न तीन दिवसीय सी सी आर टी कार्यशाला की जानकारी देते हुए उन्हें बाडमेंर के लोकनाटयों पर राजस्थान साहित्य अकादमी उदयपुर के सहयोग से जोशी द्वारा लिखित पुस्तक भारत मे नाटय विकास की प्रति उन्हें भेंट की। इस अवसर पर भारतीय प्रशासनिक सेवा के पूर्व अधिकारी जी पी शुक्ला ने बाडमेर की गैर घूमर और मटकू नृत्य पर और अधिक काम करनें की आवश्यकता पर बल दिया। सी सी आर टी के प्रशिक्षित शिक्षकों ने मंत्री महोदय का माल्यार्पण कर स्वागत किया । जितेन्द्र सोनी और मुकेश बोहरा ने प्रतीक चिन्ह भेंट किया ।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें