बाड़मेर पर्यावरण मंत्री राज कुमार रिणवा का भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत 
बाड़मेर 
खान, वन एंव पर्यावरण मंन्त्री राजकूमार रिणवा का ग्राम बोथिया मे भाजपा नेता रामसिंह बोथिया के नैतृत्व में भव्य स्वागत् किया गया एंव ग्राम पंचायत कपूरङी की समस्याओ के समाधान हेतू ज्ञापन सोपा।
बोथिया ने बताया की मंत्री से कपूरङी लिग्नाईट परियोजना अवाप्ती के समय ग्राम बोथिया के आबादी क्षेत्र को कम्पनी एंव स्थानीय कमेटी के बीच हूए समझोते के तहत अवाप्त्ती से मुक्त रखा गया था जिसमे ग्राम आबादी, श्मशान, नाडी, कटान रास्ते, सङक, आगोर एंव गोचर भूमि के साथ 200 बीघा भूमि अवाप्त्ती से मुक्त रखने का समझोता हूआ था लेकिन राजस्व रिकार्ड मे आज भी भूमि लिग्नाईट परियोजना हेतू आरक्षित है ।बोथिया ने माँग की इन भूमि को राजस्व रिकार्ड परियोजना हेतू आरक्षित से मुक्त किया जाये । दूसरी माँग कपूरङी लिग्नाईट परियोजना मे हजारो ट्रको की आवाजाही से होने वाले पर्यावरण प्रदूशण को रोकने, तथा लिग्नाईट परियोजना भूमि पर हजारो पेङ काटे गये है इनकी एवज मे ग्रीन बेल्ट विकसीत करने विधालय एंव आबादी क्षेत्र से डम्प एंव माईन्स 200 मीटर दूर रखने, स्थानीय मजदूरो को योग्यतानूसार कार्य देने, उनकी पगार बढाने , स्वास्थय का समय - समय पर परीक्षण कराने ओर ग्राम पंचायत कपूरङी की रायल्टी राशी ग्राम पंचायत को हस्तारित करने की क्षेत्र मे CSR बजट मे स्वास्थय, शिक्षा , पेयजल की सुविधा करने की माँग माननीय मंन्त्री महोदय से की गई ! मंन्त्री ने उपस्थित जन समूदाय को आश्वत किया की उक्त माँगो के सम्बध मे सम्बधित अधिकारीयो से चर्चा कर हल करेगे।  मंन्त्री के स्वागत मे बलवंतसिंह, होथीसिंह, मोहब्बतसिंह , खूमाणसिंह , गेमराराम , सगताराम , सगताराम, भवराराम,धनाराम, बाबूलाल,धमडाराम, मोहनलाल, नेहरूराम, अलीसर खा, रमजाखा, अलाऊखा, हूसेनखा, चेतनसिह ,सगतसिह, हेमपर्तब , तेजसिह , निम्बसिह,हङवन्तसिह, गेमरसिंह आदी ग्रामीण उपस्थित थे। मंन्त्री के साथ पूर्व विधायक शिव जालमसिह रावलोत भी थे !

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top