चारण समाज ने पीजी में परचम लहराने वाले डॉ.भेरू दान का किया समान
बाड़मेर 
बाड़मेर जिला मुख्यालय स्थित महात्मा चारण छात्रावास में चारण समाज द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन हुआ जंहा हालही में मेडिकल के PG में राजस्थान में अपना परचम लहराने वाले प्रतिभाशाली डॉ.भैरू दान बारहठ सम्मान समारोह आयोजित हुआ कार्यक्रम की अध्यक्षता चारण समाज के जिला अध्यक्ष नरसिंग दान ने की । इस दौरान पुरे देश में मेडिकल PG में प्रथम प्रयास में 189 वीं रैंक हासिल करने व् राजस्थान में सम्भवतया प्रथम स्थान हासिल करने पर डॉ. भेरू दान का साफा पहनाकर स्वागत व् समान किया गया । कार्यक्रम में बोलते हुए जिला अध्यक्ष नरसिंग दान ने ख़ुशी जाहिर करते हुए कहा की यह समाज के लिए गौरव की बात है की ग्रामीण परिवेश के सरकारी स्कुल से निकल कर इस मुकाम तक पहुँचना बहुत बड़ी बात है और डॉ. भेरू दान से समाज के युवा सिख ले और आगे बढ़कर समाज का नाम रोशन करें । इस दौरान कार्यक्रम में बोलते हुए भवानी सिंह देथा ने कहा की आज डॉ.भेरू दान ने यह साबित कर लिया है की कड़ी मेहनत का कोई विकल्प नहीं है । समाज के छात्रो को इनसे सिख लेकर आगे बढना चाहिए । इस दौरान होस्टल वार्डन लख दान ने कहा की चारण समाज के युवाओ में प्रतिभा है यह डॉ भेरू दान ने साबित कर दिया है समाज के युवाओ को अपने आप को परखने की आवश्यकता है अपना लक्ष्य तय कर आगे बढे । इस दौरान कार्यक्रम में गिरधारी दान मौहड़, लख दान रावतकागांव, खुमान दान, प्रेम दान देथा झणकली, भवंर दान झणकली हिंगलाज दान झणकली चुतर दान झणकली सहित कई समाज के प्रमुख लोगो सहित बड़ी संख्या में छात्र उपस्थित रहे उपस्थित रहे ।

इस दौरान कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए डॉ भेरू दान ने सबसे पहले समाज का सम्मान करने पर आभार जताया । डॉ भेरू दान ने कहा की समाज में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है लेकिन आज का युवा रास्ता भटककर क्षणीक ख़ुशी के लिए गलत राह पर चला जाता है उन्हें ऐसे क्षणिक लाभ व् ख़ुशी को त्याग कर कड़ी मेहनत की आवश्यकता है छात्र जीवन तपस्या के लिए होता है जब तक आप सफलता के झंडे नहीं गाड़ लें तब तक आपको सिर्फ अपना एक लक्ष्य रखना है वह है सिर्फ कड़ी मेहनत के साथ पढ़ाई ताकि आपको अपनी मंजिल मिल जाए और परिवार के साथ आप समाज का नाम रोशन करने में कामयाब हो ।
कार्यक्रम का संचालन होस्टल वार्डन लख दान रावत का गांव ने किया

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top