जाट आंदोलन की चपेट में रेलवे, मालाणी एक्सप्रेस दो दिन रद्द, 
बाड़मेर/जोधपुर
हरियाणा में चल रहे जाट आंदोलन की वजह से दिल्ली वाला रेलमार्ग बुरी तरह इसकी चपेट में आ गया है। जोधपुर से दिल्ली रूट पर आने जाने वाली कई ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं तो कुछ के मार्ग परिवर्तित कर संचालित किया जा रहा है।
इसमें जोधपुर- दिल्ली मण्डोर एक्सप्रेस, भगत की कोठी-दिल्ली सराय एक्सप्रेस, दिल्ली सराय-भगत की कोठी एक्सप्रेस सोमवार को रद्द रहेगी। जैसलमेर-दिल्ली एक्सप्रेस, बाड़मेर/जोधपुर-दिल्ली एक्सप्रेस और जैसलमेर-काठगोदाम रानीखेत एक्सप्रेस सोमवार व मंगलवार दोनों दिन रद्द रहेगी। इसके अलावा हावड़ा-जैसलमेर एक्सप्रेस को सोमवार और जैसलमेर- हावडा एक्सप्रेस को 25 फरवरी को रद्द किया गया है।
वहीं गाड़ी संख्या 14853 वाराणसी-जोधपुर मरुधर एक्सप्रेस (रविवार को प्रस्थान) वाया आगरा फोर्ट-बयाना- सवाईमाधोपुर-जयपुर संचालित की जा रही है। गाड़ी संख्या 14854 जोधपुर-वाराणसी मरुधर एक्सप्रेस (सोमवार को प्रस्थान) वाया बांदीकुई-अलवर-मथुरा-आगरा केंट-टूंडला के रास्ते चलाई जा रही है।
कुछ ट्रेनों को आंशिक तौर पर रद्द किया गया है। इसमें जोधपुर-हिसार सवारी गाड़ी सोमवार को जोधपुर से सादुलपुर के लिए संचालित की जा रही है यानि सादुलपुर-हिसार के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। हिसार-जोधपुर सवारी गाड़ी मंगलवार को सादुलपुर से जोधपुर के लिए संचालित होगी। हिसार-सादुलपुर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
जोधपुर-रेवाड़ी सवारी गाड़ी मंगलवार को सादुलपुर तक संचालित होगी। यह रेल चूरू-रेवाड़ी के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। रेवाड़ी-जोधपुर सवारी गाड़ी मंगलवार को सादुलपुर से जोधपुर के लिए चलेगी अर्थात रेवाडी-सादुलपुर के मध्य रद्द रहेग

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top