बाड़मेर जन सुनवाई में परिवेदनाओं के शीध्र निस्तारण के निर्देश
बाड़मेर।
गुरूवार को अटल सेवा केन्द्र में जिला स्तरीय जन सुनवाई का आयोजन किया गया। इस दौरान जिला कलक्टर सुधीर कुमार शर्मा ने आम जन की समस्याओं के समाधान के साथ कई प्रकरणों में संबंधित अधिकारियों को कार्यवाही कर परिवादियों को राहत दिलाने तथा आवेदन में दर्ज शिकायतों की जांच कर जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए। 
जिला मुख्यालय पर आयोजित जन सुनवाई एवं सतर्कता समिति की बैठक में जिला कलक्टर सुधीर शर्मा, जिला पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख, मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल. नेहरा, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई ने आम जन की समस्याएं सुनी। इस अवसर पर बाडमेर विधायक मेवाराम जैन एवं सिवाना विधायक हमीरसिंह भायल ने कहा कि प्रत्येक सब सेन्टर पर एक ए.एन.एम. आवश्यक रूप से लगाई जाये। विधायक जैन ने नगर परिषद में स्थाई भामाशाह शिविर लगाने की बात कही। 
इस दौरान सतर्कता समिति में दर्ज प्रकरणों पर विस्तार पूर्वक समीक्षा पश्चात् औद्योगिक क्षेत्र प्रथम चरण बाडमेर में दुकान के हस्तान्तरण के संबंध में सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक रीको द्वारा मांग पत्र के अनुसार राशि जमा कराने के पश्चात् हस्तानान्तरण की कार्यवाही करने के निर्देश दिए जाकर प्रकरण का निस्तारण किया गया। इसी प्रकार ग्राम नथोणियों का वास ग्राम पंचायत कुडला में स्वीकृत स्थल पर उप स्वास्थ्य केन्द्र का निर्माण करवाने तथा गांधी नगर नाला संबंधित मामले में स्थाई समाधान के बारे में विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने तथा नाले की नियमित रूप से सफाई कराने के निर्देश दिए गए।
जन सुनवाई के दौरान ग्राम पंचायत मालपुरा निवासी बालाराम चैधरी द्वारा चार रास्तो पर गति अवरोधक लगाने, निम्बासर निवासी मगाराम द्वारा एन.एच. 15 सडक विस्तार के उपयोग में ली जा रही काश्तकारी भूमि का अवाप्ति भुगतान दिलाने, जुडिया निवासी देवीसिंह द्वारा कटाण रास्ते से अतिक्रमण हटाने, जोगीयों की दडी निवासी श्रीमती गवरी द्वारा मुख्यमंत्री सहायता कोष से सहायता दिलाने, बलदेव नगर निवासी रामाराम प्रजापत द्वारा कृषि उपज मण्डी से अवैध अतिक्रमण हटाने, हुडो की ढाणी निवासी हीराराम द्वारा मजदूरी का भुगतान दिलाने, अकली ग्रामवासियों द्वारा टयुंबवेल से होदी तक पानी का कनेक्शन कराने, अकली निवासी आदूराम द्वारा अकली से हमीराणी विद्युत लाईन के ढीले तार व पोल दुरस्त कराने,असाडी की बेरी निवासी दमाराम द्वारा बाधिक जलापूर्ति सही कराने, पूर्व वार्ड पंच ढाढीसर पताराम द्वारा सार्वजनिक होदी में पानी की नियमित सप्लाई कराने, कूडी निवासी बादर राम द्वारा आवंटित भूमि का कब्जा दिलाने, ग्राम वासी मौखाब कला द्वारा मीठे पानी की सप्लाई कराने, निम्बला निवासी उदाराम द्वारा बंधा बनवाने, ढोक निवासी बेरीसालसिंह द्वारा राउमावि ढोक के खेल मैदान में अवैध कब्जा हटाने व ग्राम रामतला (ढोक) में अवैध खनन रोकने, बीदासर निवासी श्रीमती ढेली द्वारा बीपीएल में चयनित कराने, फूसड निवासी कुम्पाराम द्वारा पालनहार योजना की सहायता राशि दिलाने, बाडमेर निवासी चम्पालाल द्वारा बीपीएल सूची में चयन कराने, बाडमेर निवासी श्रीमती मरूआ देवी द्वारा खाद्य सुरक्षा में नाम जुडवाने व खाद्यान्न दिलाने, ग्राम वासी बुरहान का तला द्वारा अन्य ए.एन.एम. लगाने, वार्डवासी वार्ड संख्या 33 बाडमेर द्वारा नाली निर्माण कार्य की समस्या का समाधान कराने, सरनू पनजी निवासी भूराराम द्वारा अवैध खनन रूकवाने, जय चितोड गाडिया लौहार सुधार समिति द्वारा गाडोलिया लौहारों की आरक्षित भूमि पर अतिक्रमण हटा कर कब्जे दिलाने सहित विभिन्न समस्याओं से जुडे आवेदन प्रस्तुत किए गए जिन पर जिला कलक्टर द्वारा संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही कर परिवादियों को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए गए।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top