बाड़मेर।पटवारी परीक्षार्थियों के लिए ड्रेस कोड निर्धारित
बाडमेर
13 फरवरी को आयोजित होने वाली पटवारी सीधी भर्ती (प्रारम्भिक) परीक्षा 2015 में परीक्षा दिवस को परीक्षा केन्द्रों पर उपस्थित होने वाले परीक्षार्थियों के लिए ड्रेस कोड निर्धारित किया गया है।
अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई ने बताया कि परीक्षा के दौरान सादे कपडे पहनकर आवें। सूट, टाई, मफलर, जाकेट, कोट, जरकिन, ब्लेजर, शाॅल आदि पहन कर नहीं आवे। परीक्षार्थी शर्ट तथा जर्सी, स्वेटर बिना जेब वाली (जिसमें बडे बटन नहीं लगे हो) पहनकर आ सकेंगे। शर्ट में किसी तरह का बैज आदि नहीं लगा हो या ऐसे कपडे जिसमें आपत्तिजनक सामग्री आदि छुपाये जाने की संभावना हो, पहन कर नहीं आवे। महिलाएं अपने बालों में रबर बैण्ड या साधारण किस्म का हेयरपिन लगा कर आवें। उन्होने बताया कि परीक्षार्थी को परीक्षा केन्द्र पर तलाशी के समय अपना स्वेटर, जर्सी उतारकर, सिर से स्कार्फ आदि हटाकर, जूते मौजे उतार कर तलाशी देनी होगी। उन्होने पटवारी सीधी भर्ती परीक्षा के परीक्षार्थियों को उक्त ड्रेस कोड अनुसार अनुपालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।
विशेष जांच दल गठित
राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड जयपुर द्वारा पटवारी सीधी भर्ती परीक्षा जिला मुख्यालय बाडमेर एवं उपखण्ड मुख्यालय बालोतरा पर 13 फरवरी को दोपहर 12.00 बजे से 3.00 बजे तक आयोजित की जाएगी।
जिला कलक्टर सुधीर शर्मा द्वारा एक आदेश जारी कर उक्त परीक्षा के दौरान अनुचित साधनों एवं अनुचित लाभ प्राप्त करने के प्रयासों की रोकथाम हेतु विशेष जांच दलों का गठन किया गया है। आदेशानुसार विशेष जांच दलों में जिला रसद अधिकारी राकेश शर्मा एवं सहायक वाणिज्य कर अधिकारी भवानीसिंह को जिला मुख्यालय बाडमेर तथा विकास अधिकारी पाटोदी गोारधनसिंह एवं सचिव कृषि उपज मण्डी समिति बालोतरा अशोक शर्मा को उपखण्ड मुख्यालय बालोतरा के लिए लगाया गया है। उक्त जांच जल अनुचित साधनों व अनुचित गतिविधियों की रोकथाम के लिए जारी निर्देशों की पूर्ण पालना सुनिश्चित करते हुए परीक्षा तिथि को जिला मुख्यालय बाडमेर एवं उपखण्ड मुख्यालय बालोतरा पर स्थित फोटो स्टेट, फैक्स कार्य करने वाली दुकानों एवं साईबर कैफे आदि का निरीक्षण करने हेतु अधिकृत होंगे।
फोटो स्टेट मशीने रहेगी प्रतिबंधित
कलक्टर एवं जिला मजिस्टेªट सुधीर शर्मा द्वारा पटवारी सीधी भर्ती परीक्षा को निष्पक्ष एवं सुचारू रूप से सम्पन्न करवाये जाने हेतु सार्वजनिक हित को मध्यनजर रखते हुए जिला मुख्यालय बाडमेर एवं उपखण्ड मुख्यालय बालोतरा पर स्थित समस्त परीक्षा केन्द्रों एवं परीक्षा केन्द्रों के 500 मीटर की परिधि में आने वाले समस्त फोटो स्टेट व फैक्स की दुकानों एवं साईबर कैफे पर 13 फरवरी को प्रातः 11.00 बजे से दोपहर 3.00 बजे तक फोटो स्टेट, फैक्स एवं प्रतिलिपि करने के अन्य साधनों को प्रतिबंधित करने के आदेश जारी किए गए है। आदेश की अवहेलना करने पर विधि अनुकूल कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
केवल छात्र- छात्राओं हेतु शैक्षिक अवकाश घोषित
जिला कलक्टर शर्मा द्वारा पटवारी सीधी भर्ती परीक्षा हेतु जिन राजकीय एवं निजी विद्यालयों, महाविद्यालयों को परीक्षा केन्द्र निर्धारित किया गया है, वहां पर परीक्षा संबंधी कार्य को ध्यान में रखते हुए 12फरवरी एवं 13 फरवरी को केवल छात्र, छात्राओं हेतु शैक्षिक अवकाश घोषित किया गया है।
परीक्षार्थियों को साढे दस बजे तक उपस्थित होने के निर्देश
सचिव राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड जयुपर द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार परीक्षार्थियों को उनकी तलाशी एवं पहचान सुनिश्चित हो जाने के उपरान्त ही परीक्षा केन्द्र में प्रवेश दिया जाएगा। तलाशी में लगने वाले समय को ध्यान में रखते हुए समस्त परीक्षार्थियों को परीक्षा दिवस (13 फरवरी, 2016) को परीक्षा केन्द्र पर प्रातः 10.30 बजे आवश्यक रूप से उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है ताकि उनकी तलाशी का कार्य समय पर पूर्ण हो सकें।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top