बच्चों को एलबेण्डाजोल गोली खिलाकर किया राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का आगाज
जैसलमेर
स्वर्णनगरी जैसलमेर में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर बच्चों को कृमि संक्रमण से बचाने के लिए आयोजित कार्यक्रम का विधिवत शुभारम्भ बुधवार को राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, चैनपुरा जैसलमेर में विधायक जैसलमेर छोटूसिंह भाटी,जिला प्रमुख जैसलमेर अंजना मेधवाल, जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा, सभापति नगर परिषद जैसलमेर कविता खत्री,पार्षद वार्ड नम्बर 6 रेखा देवी द्वारा किया गया। 
आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने विद्यालय में अध्ययनरत विधार्थियों को कृमि संक्रमण से मुक्ति के लिए अपने हाथ से एलबेण्डाजोल गोली खिलाकर कार्यक्रम का विधिवत आगाज किया । जिला कलक्टर शर्मा ने बताया कि जिले मे बच्चो में शारीरिक एवं मानसिक विकास के लिए राष्ट्रीय कृमि नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत एक वर्ष से 19 वर्ष तक के बच्चो एवं किषोरो को स्कुलों व आंगनवाडी केन्द्रो के माध्यम से एलबेण्डाजोल गोली दी जा रही है। उन्होने चिकित्सा विभाग, षिक्षा विभाग व महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों को समन्वयक स्थापित कर कार्यक्रम का सफल संचालन करने के निर्देष दिये। जिला कलक्टर ने बताया कि ऐसे लक्षित बच्चे जो आज 10 फरवरी 2016 को बीमार होने, अनुपस्थित रहने अथवा अन्य किसी कारण से उक्त दवा से वंचित रह जाऐंगे उन्हे कृमि नियंत्रण औषधी (ऐलबेण्डाजोल) दिनांक 15 फरवरी 2016 को मोप-अप दिवस पर दी जावेगी।

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के शुभारम्भ अवसर पर संयुक्त निदेषक डाॅ.राजा चांवला, स्टेट नोडल अधिकारी डोडा पोस्त षिविर डाॅ. जायसवाल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.एन.आर.नायक, जिला प्रजनन एवं षिषु स्वास्थ्य अधिकारी, डाॅ.आर.पी.गर्ग, उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (स्वा.) डाॅ. मुरलीधर सोनी, जिला षिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक प्रताप सिंह, उप निदेषक महिला एवं बाल विकास विभाग स्नेहलता पंवार, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, चैनपुरा के प्रधानाध्यापक जानकी वल्लभ पुरोहित, अध्यापक सुखदेव सिंह व चुन्नीलाल पंवार, शांतिलाल शर्मा व चिकित्सा विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे। राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के शुभारम्भ समारोह का मंच संचालन उमेष आचार्यद द्वारा किया गया ।

जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि कृमि संक्रमण से बच्चों के शरीर व दिमाग का सम्पूर्ण विकास नही हो पाता है, कुपोषण व खून की कमी होती है व हमेषा थकावट रहती है। डिवार्मिग की दवाई लेने से कृमि रोग से मुक्ति हो जायेगी। उन्होने चिकित्सा विभाग, षिक्षा विभाग व महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों को कृमि संक्रमण की दवाई से सभी विद्यालयों एवं आंगनवाडी केन्द्रो पर बच्चों को निःषुल्क आवष्यक रूप से प्रदान कर लाभान्वित करने की बात कही । जैसलमेर विधायक भाटी ने बच्चों को नाखून साफ रखने , जूते व चप्पल पहने रखने,स्वच्छ शौचालय का प्रयोग करने,खाने से पहले व शौच जाने के बाद साबुन से हाथ धोने, साफ व शुद्ध पानी पीने के लिए डंडी वाले लोटे का प्रयोग करने के कृमि संक्रमण से बचने कंे प्रमुख तरीके के बारे में जानकारी दी ।

जिला प्रमुख जैसलमेर अंजना मेधवाल ने भी बच्चों को कृमि संक्रमण से मुक्ति के लिए बच्चों को एलबेण्डाजोल गोली लेकर अभियान में सहयोग देने व अपने आस पास के बच्चों को कृमि संक्रमण से मुक्ति के बारे में जानकारी प्रदान करने की बात कही ।

डाॅ.नायक द्वारा सभी मंचासीन अतिथियो का स्वागत किया गया । डाॅ. आर.पी.गर्ग, जिला प्रजनन एवं षिषु स्वास्थ्य अधिकारी ने कार्मकम में उपस्थित विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए बताया कि जिले मे बच्चो में शारिरीक एवं मानसिक विकास के लिए राष्ट्रीय कृमि नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत एक वर्ष से 19 वर्ष तक के बच्चो एवं किषोरो को स्कुलों व आंगनवाडी केन्द्रो के माध्यम से एलबेण्डाजोल गोली दी जा रही है। उन्होने बताया कि जिले में आज दिनांक 10 फरवरी 2016 को सभी विधालयो व आंगनवाडी केन्द्रों पर राष्ट्रीय कृमि नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत गोली खिलाई जावेगी।

राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, चैनपुरा जैसलमेर में ही संचालित आॅगनवाडी केन्द्र वार्ड नम्बर 6 चैनपुरा में भी सभी अतिथियों जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा, विधायक जैसलमेर छोटूसिंह भाटी,जिला प्रमुख जैसलमेर अंजना मेधववाल, सभापति नगर परिषद जैसलमेर कविता खत्री,पार्षद वार्ड नम्बर 6 रेखा देवी द्वारा द्वारा उपस्थित 30 बच्चों को कृमि संक्रमण से मुक्ति के लिए अपने हाथ से एलबेण्डाजोल सिरप पिलाई गई। इस अवसर पर आॅगनवाडी केन्द्र पर महिला पर्यवेक्षक कान्ता आचार्य , आॅगनवाडी कार्यकर्ता सुधा बल्लाणी उपस्थित थी ।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top