जैसलमेर। दलित छात्र पर अत्याचार के विरोध में एन.एस.यू.आई. ने किया प्रदर्शन 
जैसलमेर 
एन.एस.यू.आई. जिलाध्यक्ष रजिया मेहर के नेतृत्व में आज शिक्षा मंत्री स्मृति ईरानी का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया गया एवं वर्तमान सरकार की दलित विद्यार्थियों के प्रति दिनोदिन बढ़ती दानवता के विरोध में नारेबाजी की गई। गौरतलब हैं कि हाल ही में रविवार को हैदराबाद यूनिवर्सिटी के दलित छात्र रोहित को हद से ज्यादा प्रताडि़त किया गया था। इसके चलते उसने आत्महत्या कर ली। इसी क्रम में पूरे राजस्थान में आज सुबह 11 बजे प्रदर्शन किये गये एवं शिक्षामंत्री से विरोध प्रदर्षन कर एवं पुतले जलाकर इस मामले की निष्पक्ष जाँच एवं यूनिवर्सिटी के कुलपति को पद से बर्खास्त करने की मांगे की गई। विरोध प्रदर्शन में रजिया मेहर, अषोक बारूपाल, दिलीप चूरा, नारायण दान रतनू, रमणलाल, पोकरदास, दिपिका आचार्य, हरीप्रसाद, विरेन्द्र चूरा, बबीता, झब्बर सिंह, मोहिनी, प्रेम थईयात, किशोर कुमार, शुभम, विराट, प्रागाराम दीने खान आदि सहित सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top