बाड़मेर।  निःशुल्क चिकित्सा एवं परामर्श शिविर का आयोजन
बाड़मेर
अमृतादेवी पर्यावरण एवं वन्य जीव सेवा संस्थान तथा विश्नोई समाज द्वारा शनिवार को चीफलनाडी चैहटन में आयोजित हरिकथा के समापन अवसर पर विशाल निःशुल्क चिकित्सा एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। जिसमंे बाड़मेर के आयुर्वेदिक विशेषज्ञ डाॅ.पंकज विश्नोई ने अपनी सेवाएं दी। डाॅ. विश्नोई ने बताया कि प्रातः 10 से सांय 6 बजे तक चले इस शिविर में चर्म रोग, कमजोरी, अस्थमा, थाईराईड, गंठिया, अस्थराईटिस, माइग्रेन, नशा मुक्ति आदि रोगों के कुल 186 मरीजों की निःशुल्क चिकित्सा जांच कर परामर्श दिया गया। शिविर मंे मरीजों को रियायती दरों पर आयुर्वेदिक दवाईयों का वितरण किया गया। शिविर में भारत की प्रसिद्ध आयुर्वेदिक दवाई निर्माता कम्पनी हिमालय के जोधपुर एरिया मेनेजर हंसमुख दाधिच व बाड़मेर प्रतिनिधि धर्मेन्द गोस्वामी ने भी अपना सराहनीय सहयोग दिया।
दैनिक दिनचर्या सुधारने की सलाह
शिविर में आये मरीजों को डाॅ. पंकज विश्नोई द्वारा दैनिक दिनचर्या को सुधारने की सलाह दीं गई। मरीजों को शुद्ध व सात्विक आहार लेने, व्यायाम करने, आदि प्रकार की जानकारी प्रदान की गई। शिविर में हिमालय कम्पनी व एमिल कम्पनी की और से गरीब व असहाय मरीजों को निःशुल्क दवाईयां वितरित की गई।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top