हथियार व हेरोइन तस्करी में BSF का एक और जवान गिरफ्तार
जोधपुर।
पाकिस्तान के तस्करों ने भारतीय सीमा की चौकसी के लिए तैनात बीएसएफ में जोरदार घुसपैठ कर रखी है। पंजाब में सीमा पार से हथियार व हेरोइन की तस्करी के मामले में रायसिंह नगर से बीएसएफ के एक जवान को गिरफ्तार करने के बाद जांच एजेंसियों ने इसी मामले में मंगलवार दोपहर बाड़मेर में तैनात एक और जवान को उसके पंजाब स्थित गांव से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार जवान ने डेढ़ वर्ष पूर्व पंजाब में अपनी तैनाती के दौरान तस्करों को हथियार व हेरोइन की खेप भारत में लाने में मदद की थी।
सूत्रों के अनुसार बाड़मेर में 72वीं बटालियन के सिपाही प्रेमसिंह को तीन जनवरी को यहां से पंद्रह दिन के अवकाश पर पंजाब के तरणतारण स्थित अपने गांव गया था। प्रेमसिंह ने वर्ष 2014 में पंजाब सीमा पर अपनी तैनाती के दौरान सीमा पार से हथियार व हेरोइन लेकर आने वाले तस्करों की मदद की थी। तस्करी में प्रेमसिंह की लिप्तता का पता हाल ही इस गिरोह के कुछ लोगों के पकड़े जाने के बाद हुआ। तीन दिन पूर्व श्रीगंगानगर सेक्टर के रायसिंह नगर क्षेत्र से बीएसएफ के एक जवान अनिल कुमार को गिरफ्तार किया गया था। इस मामले में पांच जनों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। इन लोगों से पूछताछ के दौरान प्रेमसिंह का नाम सामने आने पर आज उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया। प्रेमसिंह की गिरफ्तारी के बाद पंजाब पुलिस ने बाड़मेर स्थित बीएसएफ के अधिकारियों को उसे गिरफ्तार करने की सूचना दी है। लेकिन बाड़मेर में बीएसएफ व पुलिस के अधिकारी इस बारे में कुछ भी बोलने से कतरा रहे है। सूत्रों का कहना है कि इस मामले में अभी बीएसएफ के कुछ और लोगों की गिरफ्तारी हो सकती है।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top