बाड़मेर स्वच्छता तथा शौचालय निर्माण पर विशेष बल: मेघवाल 
बाड़मेर 
राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन समारोह जिला परिषद् बाड़मेर के काॅन्फ्रेंस हाॅल में जिला प्रमुख प्रियंका मेघवाल के मुख्य आतिथ्य, धनराज व्यास अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शिक्षा बाड़मेर की अध्यक्षता तथा रामचन्द्र जांगिड़ सेवानिवृत व्याख्याता (भूगोल) के विशिष्ट आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। 
जिला प्रमुख प्रियंका मेघवाल ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि वे स्वच्छता तथा शौचालय निर्माण पर विशेष बल दें। कड़ी मेहनत एवं नैतिक मूल्यों के आधार पर सफलता प्राप्त करेंगे। अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी धनराज व्यास ने स्वयंसेवकों को वृक्षारोपण, स्वच्छता, शिक्षा, स्वास्थ्य पर विशेष कार्य की आवश्यकता बताई। विशिष्ट अतिथि पद से बोलते हुए रामचन्द्र जांगिड़ ने राष्ट्रीय सेवा योजना से सम्बन्धित विस्तार से बताया। 
कार्यक्रम अधिकारी मुकेश व्यास ने सात दिवसीय विशेष शिविर की गतिविधियों एवं कार्यों प्रतिवेदन से समस्त जानकारी दी।
इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वयंसेवकों को मुख्य अतिथि माननीया प्रियंका मेघवाल द्वारा सम्मानित किया गया। समारोह के अन्त में अतिथियों को स्मृति-चिन्ह प्रदान किये गये। इस अवसर पर शुभम् संस्थान की कार्यक्रम अधिकारी, सम्माननीय पत्रकार एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top