बाड़मेर बेरोजगारी व महंगाई की मजदूर मार झेल रहे: बडेरा
बाड़मेर 
मजदूरों को बिजली कंपनीयां शोषण कर रही कमठा मजदूर यूनियन बाड़मेर के अध्यक्ष लक्ष्मण बडेरा ने गेहूं रोड़ बाड़मेर शहर के वार्ड नम्बर एक में मजदूरों को सम्बोधित करते हुए कहा कि बेरोजगारी व महंगाई की मजदूर मार झेल रहा है। दूसरी सरकार की बिजली कंपनीयां बेरहम होकर बिजली के दाम बढाकर जबरन वसूली कर रही है मजदूर परिवार के बिल भरकर अपने बच्चों के पेट खाली रख रहा है मजदूर नेता ने कहा कि कच्ची बस्तियों में रहने वाले गरीब मजदूरों के बिजली के आधे बिल को माफ करना चाहिए तथा सरकार को कंपनीयों को अनुदान देना देना बंद करना चाहिये, मजदूर नेता लक्ष्मण बडेरा ने पानी के बिल माफ करने तथा कच्ची बस्तियों में आधारभूत सुविधाओं के निर्माणकी मांगी की। बडेरा ने कहा कि सर्दी के मौसम में भी कच्ची बस्तियों में मच्छरों से जनता परेषान है मगर मच्छरों से छुटकारे के लिये कई कदम नहीं उठायें जा रहे है। 

मजदूर नेता लक्ष्मण बडेरा ने कहा कि सभी मजदूर वर्ग आंदोलन को तैयार रहे। कमठा मजदूर यूनियन बाड़मेर के महामंत्री नारायणसिंह दहिया ने कहा कि श्रमिक कल्याण की योजनाओं का मजदूर लाभ उठावें, मजदूर के छठीं में पढने वाले बच्चों को प्रति वर्ष आठ हजार रूप्ये छात्रवृति श्रमिक कल्याण बोर्ड देगा सभी अपने बच्चों को पढाकर आगे बढावें, युवा नेता सवाईराम दहिया में कहा कि कच्ची बस्ती श्रमिक रहते है मगर खाद्य सुरक्षा से वंचित है उन्हें खाद्य सुरक्षा का लाभ दिया जावें इस अवसर पर महिला श्रमिक पेमी देवी सहित आत्माराम, ईषवर महाबार, दिनेष कुमार सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे सभी ने श्रमिक समस्याओं के निवारण हेतु यूनियन से जुड़ने का संकल्प लिया। 

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top