बाड़मेर स्वावलम्बन नई पहचान रैली को जिला प्र्रमुख ने हरी-झण्डी दिखाकर किया रवाना
बाडमेर
भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय बाड़मेर-जैसलमेर इकाईयों द्वारा जिला प्रशासन बाड़मेर, पंचायत समिति गुड़ामालानी, ग्राम पंचायत मंगले की बेरी, नेहरू युवा केन्द्र, बाड़मेर, महिला एवं बाल विकास विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थय विभाग, राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय, मंगले की बेरी, केयर इंडिया, बाड़मेर, कृषि विभाग, गुड़ामालानी, डाक विभाग,श्रम विभाग, बालोतरा, राजस्थान कोशल एवं आजाविका निगम, बाड़मेर के संयुक्त तत्वावधान में स्वावलंबन एक नई पहचान -स्वच्छ भारत अभियान,, बेटी बचाओं बेटी पढाओं, प्रधानमंत्री जन-धन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योती बीमा योजना, स्किल इंडिया, मैक इंन इंण्डिया, डिजीटल इंडिया इत्यादि पर योजनाओं पर आघारित स्वावलबंन रैली को बाड़मेर जिले की जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल ने राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय, मंगले की बेरी प्रांगण से हरी-झण्डी दिखाकर रवाना किया।
रैली स्कुल प्रांगण से रवाना होकर ग्राम ंपचायत मंगले की बेरी में पहूच कर एक सभा मे ंपरिवत्रन हुयी रैली के दौरान बालक-बालिकाओं एवं ग्रामीणों ने बड़ी उत्साह के साथ नारे लगायें- एक बेटी पढेगी, सात पीढी तरैगी, बेटा-बेटी एक समान, स्वच्छता हैं जहाॅं स्वस्थता हैं वहां, गाजर मुली बथुआ-खाओं खुन की मात्रा खुब बढाओं इत्यादि के साथ पुरे ग्राम में नारों के साथ गुजं उठा मंगले की बेरी ग्राम इसी दौरान जिला प्रमुख मेधववाल ने ग्रामीणवासियों को सरकारी योजनाओं का पुरा-पुरा फायदा लेने व शौचालयों बनाने के साथ उसका उपयोग करने की बात कही।
फोटो प्रदर्शनी का आयोजन-
भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय बाड़मेर-जैसलमेर इकाईयों द्वारा जिला प्रशासन बाड़मेर, पंचायत समिति गुड़ामालानी, ग्राम पंचायत मंगले की बेरी, नेहरू युवा केन्द्र, बाड़मेर, महिला एवं बाल विकास विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थय विभाग, राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय, मंगले की बेरी, केयर इंडिया, बाड़मेर, कृषि विभाग, गुड़ामालानी, डाक विभाग,श्रम विभाग, बालोतरा, राजस्थान कोशल एवं आजाविका निगम, बाड़मेर के संयुक्त तत्वावधान में स्वावलंबन एक नई पहचान -स्वच्छ भारत अभियान,, बेटी बचाओं बेटी पढाओं, प्रधानमंत्री जन-धन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योती बीमा योजना, स्किल इंडिया, मैक इंन इंण्डिया, डिजीटल इंडिया इत्यादि पर अटल सेंवा केन्द के प्रागण में विशाल पेनल फोटो प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसको ग्रामीण महिलाओं एंव ग्रामवासियों ने देखा और उससे संबंधित योजनाओं की जानकारी ली तथा महिलाओं ने रूचि दिखाकर उत्साह पूर्वक योजनाओं से जुड़ने व मेले में फार्म भरकर योजनाओं से जुडने का संकल्प लिया।
राष्टीय मतदाता जागरूकता पर शपथ
भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय बाड़मेर-जैसलमेर इकाईयों द्वारा जिला प्रशासन बाड़मेर, पंचायत समिति गुड़ामालानी, ग्राम पंचायत मंगले की बेरी, नेहरू युवा केन्द्र, बाड़मेर, महिला एवं बाल विकास विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थय विभाग, राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय, मंगले की बेरी, केयर इंडिया, बाड़मेर, कृषि विभाग, गुड़ामालानी, डाक विभाग,श्रम विभाग, बालोतरा, राजस्थान कोशल एवं आजाविका निगम, बाड़मेर के संयुक्त तत्वावधान में 25 जनवरी, को राष्टीय मतदाता जागरूकता पर शपथ दिलवायी गयी तथा ऐसे युवा जिनकी आयु 18 वर्ष या 18 वर्ष से अधिक हैं तथा मतदाता पहचान पत्र नहीं बनवाया हैं ऐसे युवा मतदाता परिचय पत्र बनाकर मतदाता भागय विधाता बनने का गोरव प्राप्त कर सकते हैं । 
कार्यक्रम के अंत में उप संरपच मजीद खां ने इस कार्यक्रम में उपस्थित सभी आगुन्तको एवं स्वयसेंवी संस्थाओं विधार्थियों ग्रामीणों का कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top