बाड़मेर स्वाइन फ्लू एवं पोलियो की रोकथाम को पुख्ता इतंजाम करेंः शर्मा
बाड़मेर।
जिले मंे सर्दी के मौसम के मद्देनजर स्वाइन फ्लू से निपटने के लिए पुख्ता इतंजाम किए जाए। इसके अलावा पोलियो की खुराक पीने से कोई भी बच्चा वंचित नहीं रहना चाहिए। जिला कलक्टर सुधीर कुमार शर्मा ने सोमवार को जिला मुख्यालय पर बिजली,पानी संबंधित साप्ताहिक समीक्षा के दौरान यह बात कही।
जिला कलक्टर शर्मा ने कहा कि थार एक्सप्रेस से आने वाले यात्रियांे के साथ बाड़मेर जिले के समस्त इलाकांे मंे आवश्यक रूप से पोलियो की खुराक पिलाई जाए। इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एस.के.एस.बिष्ट ने बताया कि स्वाइन फ्लू से निपटने के लिए पूरी तैयारियां की गई है। पोलियो की खुराक पिलाने का कार्य लगातार जारी रहेगा। जिला कलक्टर ने चिकित्सा विभाग मंे रिक्त पदांे को भरने के लिए राज्य सरकार को पत्र लिखने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि आगामी समय मंे नेत्र शिविर आयोजन एवं परिवार नियोजन संबंधित गतिविधियों पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्हांेने कहा कि भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना से निजी चिकित्सालयांे को भी जोड़ा जाए। उन्हांेने मुख्यमंत्री के बाड़मेर प्रवास के दौरान आमजन की ओर से विभिन्न प्रकरणांे के निस्तारण के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणांे का समय पर निस्तारण सुनिश्चित करें। इस दौरान समस्त विभागीय अधिकारियांे को संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणांे की वस्तुस्थिति के साथ 20 जनवरी को दोपहर 3 बजे आयोजित होने वाली बैठक मंे उपस्थित होने के निर्देश दिए गए। डिस्काम के अधीक्षण अभियंता मांगीलाल जाट ने बताया कि 31 जनवरी तक एलटी लाइन का कार्य पूरा कर लिया जाएगा। अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने कहा कि संपर्क पोर्टल पर दर्ज समस्त प्रकरणांे को यथासंभव निस्तारित करवाना सुनिश्चित करवाएं। बैठक के दौरान जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता नेमाराम परिहार को जलापूर्ति सुनिश्चित करने, अवैध कनेक्शन हटवाने एवं ऐसे मामलांे मंे पुलिस मंे एफआईआर दर्ज करवाने के निर्देश दिए गए। वहीं रूडिप के अधिकारियांे को सीवरेज कनेक्शन मंे तेजी लाने तथा नगर परिषद के आयुक्त श्रवण कुमार विश्नोई को शहर मंे सुचारू सफाई व्यवस्था करवाने को कहा गया। आयुक्त ने बताया कि सोमवार को उनकी ओर से आकस्मिक निरीक्षण किया गया था इस दौरान एक स्थान पर 40 श्रमिकांे मंे 12 श्रमिक अवकाश पर मिले। इस पर संबंधित जमादार को चार्जशीट दी गई है।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top