बाड़मेर भामाशाह सूचना इन्द्राज करने को पंचायतवार नियुक्त होंगे एक्टिव वर्कर
बाड़मेर।
महात्मा गांधी नरेगा योजना के लाभार्थियों की सूचना भामाशाह पोर्टल पर इंद्राज करने के लिए ग्राम पंचायत वार एक्टिव वर्कर नियुक्त होंगे। ये श्रमिक नरेगा लाभार्थियों की सूचना को भामाशाह पोर्टल पर इंद्राज कराने का कार्य करेंगे। इस संबंध में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के ईजी एस आयुक्त रोहित कुमार ने जिला कलेक्टर्स को निर्देश जारी किए हैं। 
जिला कलक्टर सुधीर कुमार शर्मा ने बताया कि ग्रामीण विकास एवं पंचातयीराज विभाग की ओर से जारी परिपत्र में बताया गया है कि मनरेगा, भामाशाह योजना के तहत चिह्नित योजना है। मुख्य सचिव ने आयोजना विभाग के परिपत्र के अनुसार राज्य सरकार द्वारा संचालित भामाशाह योजना में चिह्नित योजनाओं के लाभार्थियों की आधार,ईआईडी,सीडिंग,बैंक खाता संख्या आदि का इंद्राज केवल भामाशाह पोर्टल पर ही सभी ग्राम पंचायतों में आयोजित विशेष भामाशाह सीडिंग शिविर में करने के निर्देश दिए हैं। उन्हांेने बताया कि पंचायत समितियों के कार्यक्रम अधिकारी सह विकास अधिकारियों को प्रत्येक ग्राम पंचायत के लिए ग्राम सचिव,ग्राम रोजगार सहायक कनिष्ठ लिपिक में से कम से कम एक कार्मिक को मनेगा के एक्टिव वर्कर की आधार,ईआईडी संख्या बैंक खाता की सूचना एकत्रित करने के लिए नोडल कार्मिक नामित करने को कहा है। नोडल कार्मिक द्वारा प्रतिदिन औसतन 50 श्रमिकों की सूचना एकत्र की जाकर इनकी सीडिंग विशेष शिविर में भामाशाह पोर्टल पर आवश्यक रूप से कराई जाएगी। जिन श्रमिकों ने आधार के लिए पंजीकरण नहीं कराया है,उनका पंजीकरण इन शिविरों में कराया जाएगा। श्रमिकों के आधार नंबर का डेमोग्राफिक वेरिफिकेशन किया जाएगा और नरेगा सॉफ्ट पर वेरिफिकेशन किया जाएगा। कार्यक्रम अधिकारी श्रमिक के आधार नंबर एवं बैंक खाते का लीकेज सुनिश्चित करेंगे। पंचायत समिति स्तर पर कार्यक्रम अधिकारी एवं जिला स्तर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी को प्रतिदिन मॉनिटरिंग की जाकर शिविर समाप्ति 28 फरवरी तक मनरेगा के एक्टिव वर्कर की शत-प्रतिशत सीडिंग भामाशाह पोर्टल पर कराने के निर्देश दिए गए है। गौरतलब है कि ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार ने भामाशाह एप्लीकेशन एवं नरेगा सॉफ्ट के लीकेज का कार्य हो चुका है। भामाशाह पर इंद्राज किए जाने वाले आधार नंबर एवं बैंक खाता स्वतः ही नरेगा सॉफ्ट में प्रदर्शित हो जाएंगे।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top