जागरूकता रैली के साथ सड़क सुरक्षा सप्ताह की शुरूआत
बाड़मेर।
सड़क पर सबका जीवन सुरक्षित रहे, इसके लिए सबको यातायात नियमांे की पालना करनी होगी। नियमांे की पालना करेंगे तो निसंदेह सुरक्षित रहने के साथ सड़क हादसांे पर अंकुष लगेगा। जिला कलक्टर सुधीर कुमार शर्मा ने जिला मुख्यालय पर रेलवे स्टेषन के सामने आयोजित 27 वे सड़क सुरक्षा सप्ताह के शुभारंभ समारोह मंे यह बात कही।
जिला कलक्टर शर्मा ने कहा कि जन सहयोग के बिना सड़क हादसांे से होने वाली क्षति पर अंकुष संभव नहीं है। इसके लिए सबको आगे आना होगा। उन्हांेने कहा कि आमजन यह तय करें कि यातायात नियमांे की सड़क सुरक्षा सप्ताह के उपरांत नियमित करेंगे। उन्हांेने कहा कि हेलमेट के इस्तेमाल से सड़क हादसांे मंे होने वाली अकाल मौतांे पर अंकुष लगा है। जिला कलक्टर ने कहा कि स्वयं, परिवार एवं सामाजिक सुरक्षा के लिए प्रत्येक व्यक्ति सड़क सुरक्षा नियमांे की पालना करना सुनिष्चित करें।
पुलिस अधीक्षक परिस देषमुख ने कहा कि आमतौर पर हर कोई देष प्रत्येक क्षेत्र मंे पहले नंबर पर रहना चाहता है। लेकिन सड़क हादसों के लिहाज से प्रत्येक देष की कोषिष होती है कि वे अंतिम पायदान पर रहें। कुछ ऐसा ही भारत के साथ जो विष्व के समस्त देषांे मंे होने वाले सड़क हादसांे मंे प्रथम स्थान पर है। उन्हांेने कहा कि सड़क सुरक्षा नियमांे की पालना करके काफी हद पर हादसांे पर अंकुष लगाने के साथ इससे होने वाली जनहानि को कम किया जा सकता है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सीट बेल्ट, हेलमेट एवं नियंत्रित गति के साथ नषे मंे वाहन संचालन रोककर सड़क हादसांे को रोका जा सकता है। प्रत्येक व्यक्ति अपनी जिम्मेदारी समझते हुए यह तय करें कि वह आवष्यक रूप से यातायात नियमांे की पालना करेगा। उन्हांेने सुप्रीम कोर्ट के नियम का हवाला देते हुए कहा कि प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी बनती है कि वह किसी हादसे मंे हुए घायल व्यक्ति की मदद करते हुए अस्पताल पहुंचाएं। इस दौरान उसको पुलिस अथवा कोई अन्य जांच अधिकारी किसी तरह से परेषान नहीं करेगा।
अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिष्नोई ने कहा कि हेलमेट हो या सीट बेल्ट, यह सफर करने वाले सभी लोगांे के लिए जरूरी है। इसको आदत के रूप मंे ढालने की जरूरत है। उन्हांेने कहा कि व्यक्ति वाहन खरीदनेे से पहले यह सुनिष्चित करें कि वह हेमलेट अवष्य खरीदेगा। न्हांेने सड़क सुरक्षा सप्ताह मंे सामाजिक संगठनों, जनता की भागीदारी से भागीदारी निभाने की अपील की। कार्यक्रम की शुरूआत मंे जिला परिवहन अधिकारी डी.डी.मेघानी ने सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान आयोजित होने वाली गतिविधियांे के बारे मंे विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि सावधानी रखने के साथ गति नियंत्रित रखकर सड़क हादसे रोके जा सकते है। आमतौर पर छोटी-छोटी लापरवाही के कारण भी कई बार बड़े हादसे हो जाते है। उन्हांेने कहा कि इस बार सड़क सुरक्षा सप्ताह का मोटो सड़क सुरक्षा अमल का समय रखा गया है। उन्हांेने कहा कि परिवहन, पुलिस विभाग नियमित तौर पर यातायात नियमांे की पालना करवाने की कोषिष करते है फिर भी आमजन का सहयोग अपेक्षित है। कार्यक्रम की शुरूआत मंे गणेष जी तस्वीर पर माल्यार्पण एवं अतिथियों का स्वागत हुआ। इसके बाद यातायात नियमांे की जानकारी देने वाले गुब्बारांे को उड़ाने के साथ यातायात नियमांे संबंधित पोस्टर विमोचित किया गया। इस दौरान जादूगर राकेष ने जादूई करतबांे तथा सुरसंगम संस्थान के आनंद आचार्य एवं नरसिंग बाकोलिया ने कठपूतली शो के जरिए यातायात नियमांे की जानकारी दी। वहीं रजनीकांत शर्मा ने डा.बी.डी.तातेड़ द्वारा लिखित गीत यातायात नियमांे रो पालन सबने समझाओ की प्रस्तुति दी। इस कार्यक्रम मंे पप्पुकमार बृजवाल एवं अषोक राजपुरोहित की ओर तैयार की गई यातायात सुरक्षा संबंधित डाक्यूमेट्री हेलमेट बोझ नहीं सुरक्षा है का अतिथियों ने विमोचन किया। इसके बाद यह डाक्यूमेट्री आमजन को प्रदर्षित की गई। इस दौरान डाक्यूमेट्री निर्माण के लिए सब इंस्पेक्टर आनंद कुमार एवं पप्पू कुमार का माल्यार्पण कर जिला कलक्टर सुधीर कुमार की ओर सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन डा.बी.डी.तातेड़ ने किया। इस कार्यक्रम मंे केयर्न इंडिया के विमल शाह, धारा संस्थान के महेष पनपालिया, ओमप्रकाष मेहता परिवहन विभाग के रमेष चावड़ा, गजेन्द्र कुमार, विवेक चैहार, भूराराम, महिला मंडल आगोर के आदिल भाई, कैलाष कोटडि़या, प्रीतमचंद जैन, ममता मंगल, हरीष प्रजापत, हरीष कुमार, मूलाराम, चाइल्ड लाइन के सोनाराम, नेहरू युवा केन्द्र, भारत विकास परिषद, थार सुरक्षा समिति के पदाधिकारियांे समेत कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
जागरूकता रैली से दिया सड़क सुरक्षा का संदेषः 
जिला मुख्यालय पर गांधी चैक मंे जिला कलक्टर सुधीर कुमार शर्मा, जिला पुलिस अधीक्षक परिस देषमुख, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिष्नोई, जिला परिवहन अधिकारी डी.डी.मेघानी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यातायात सुरक्षा नियमांे की जानकारी देने वाले बैनर लिए हुए सैकड़ांे लोग इस रैली मंे शामिल थे। जिला कलक्टर,पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त जिला कलक्टर समेत कई अधिकारी एवं स्वयंसेवी संगठनांे के प्रतिनिधि पैदल ही जागरूकता रैली के साथ रेलवे स्टेषन पहुंचे। जहां पर सड़क सुरक्षा सप्ताह का विधिवत षुभारंभ समारोह आयोजित हुआ।
सूचना केन्द्र मंे स्थाई रूप से लगेगी सड़क सुरक्षा जागरूकता संबंधित प्रदर्शनी
सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत जिला मुख्यालय पर सहायक निदेषक सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, सूचना केन्द्र मंे सोमवार से सड़क सुरक्षा जागरूकता प्रदर्षनी प्रारंभ हुई। जिला कलक्टर सुधीर कुमार शर्मा, जिला पुलिस अधीक्षक परिस देषमुख, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिष्नोई ने सड़क सुरक्षा जागरूकता प्रदर्षनी का फीता काटकर शुभारंभ किया। 
इस अवसर पर जिला कलक्टर सुधीर कुमार शर्मा ने कहा कि इस प्रदर्षनी को स्थाई रूप से सूचना केन्द्र मंे लगा दिया जाए। ताकि सड़क सुरक्षा सप्ताह के बाद भी लोगांे को सड़क सुरक्षा संबंधित नियमांे की जानकारी मिलती रहे। इस दौरान सहायक निदेषक प्रदीप चैधरी, जिला परिवहन अधिकारी डी.डी.मेघानी, डा.बी.डी.तातेड़, थार सड़क सुरक्षा समिति के सचिव महेष पनपालिया, अध्यक्ष ओमप्रकाष मेहता, संपतराज जैन, महिला मंडल के आदिल भाई, रणवीर भादू समेत कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। सूचना केन्द्र मंे सड़क सुरक्षा जागरूकता संबंधित यह प्रदर्षनी 24 जनवरी तक चलेगी। इस प्रदर्षनी मंे यातायात नियमांे संबंधित विस्तार से जानकारी दी गई है।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top