बाड़मेर अभद्र व्यवहार करने वाले कार्मिक की सेवाये समाप्त :- डॉ बिस्ट
बाड़मेर 
स्वास्थ्य सेवाये आमजन तक बेहतर रूप से पहुचाने के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुनील कुमार सिंह बिस्ट ने कार्यक्षेत्र में ओचक निरिक्षण किया | उप स्वास्थ्य केन्द्र बछड़ाउ में मेल नर्स जुगताराम उपस्थित पाया गया, वही महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता सोनी चोधरी अनुपस्थित पाई गई, स्वास्थ्य परिसर के अन्दर साफ सफाई नहीं पाई गई, दवाईया एवं फर्नीचर अव्यवस्थित रूप से पाए गये, आरसीएच रजिस्टर एक कटे में पाए गये एवं रजिस्टर पूर्ण नही पाए गये, चिकित्सा अधिकारी प्रभारी द्वारा भी स्वास्थ्य केन्द्र का निरिक्षण नहीं किया गया, जिसको मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने गंभीरता से लिया एवं कार्य में सुधार करने हेतु आवश्यक निर्देश दिए | उप स्वास्थ्य केन्द्र मांगता, भालीखाल प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र उडासर बंद पाया गया | डॉ बिस्ट ने बताया की खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी धोरीमन्ना द्वारा इन केन्द्रों का निरिक्षण नहीं किया गया जिसके कारण कर्मचारी कार्य में लापरवाही बरत रहे है | डॉ बिस्ट ने बताया की सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रानीगांव संस्थान में मुख्यमंत्री नि:शुल्क जाँच योजना के अन्तर्गत लगे जालम सिंह एलटी को चिकित्सा अधिकारी प्रभारी से अभद्र व्यवहार करने एवं स्वेच्छिक कार्य स्थल से लगातार अनुपस्थित रहने पर कार्मिक की सेवाये समाप्त कर दी गई है | जिला कलक्टर की अध्यक्षता में आयोजित ग्राम पंचायत नोखडा में रात्रि चोपाल में ग्राम वासियों द्वारा गंभीर शिकायत करने पर उप स्वास्थ्य केन्द्र कोशलू खण्ड सिन्धरी में कार्यरत महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता श्रीमिति कमलेश को एपीओ कर अग्रिम आदेश तक जिला मुख्यालय पर अपनी उपस्थित देने हेतु निर्देशित किया | डॉ बिस्ट ने बताया की कार्यक्षेत्र में एएनएम् द्वारा आरसीएच रजिस्टर को पूर्ण रूप से नहीं भरा जा रहा है, और न ही खण्ड मुख्य चिकत्सा अधिकारी एवं चिकित्सा अधिकारी प्रभारी द्वारा इनका निरिक्षण किया जाता है जिसको मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा बडी गंभीरता से लिया गया एवं निर्देशित किया गया की किसी भी एएनएम द्वारा आरसीएच रजिस्टर को पूर्ण नही करने पर उसके खिलाफ आवश्यक कार्यवाही अमल में लाई जायेगी, जिसकी वह स्वंय जिम्मेदार रहेगी |

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top