बाड़मेर सरकारी योजनाओ का लाभ भामाशाह कार्ड से मिलेगा
बाड़मेर। 
सभी सरकारी योजनाआंे के नकद एवं गैर नकद लाभ चरणबद्व तरीके से भामाशाह प्लेटफाॅर्म के माध्यम से वितरित होंगे। भामाशाह योजनान्तर्गत सीडिंग के लिए ग्राम पंचायतवार शिविरांे का आयोजन किया जा रहा है। अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने बताया कि भामाशाह कार्ड के जरिए सामाजिक सुरक्षा पेंशन, नरेगा भुगतान, रसद सामग्री का वितरण, बीपीएल, जननी सुरक्षा योजना, भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना, पालनहार तथा अन्य योजनाओं के लाभ हस्तांतरण प्रारंभ हो चुका है। विभिन्न योजनाओं के प्रत्यक्ष लाभ शीघ्र व पारदर्शी रूप से वितरित करने की सुनिश्चितता के लिए भामाशाह योजनान्तर्गत सीडिंग शिविरांे का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर ग्राम पंचायत, वार्ड स्तर पर आयोजित हो रहे है। बाड़मेर जिले मंे इन शिविरांे का आयोजन फरवरी माह तक होगा। उन्हांेने बताया कि विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों के सीडिंग कार्य में लाभार्थी से भामाशाह नामांकन, आधार नामांकन, बैंक खाता संख्या तथा मोबाइल नंबर आवश्यक रूप से दर्ज किए जाने है। साथ ही सामाजिक सुरक्षा पेंशन, नरेगा भुगतान, रसद सामग्री वितरण विषेष रूप से एनएफएस के लाभार्थी, पालनहार, छात्रवृृति के सभी लाभार्थियों का सीडिंग कार्य शत-प्रतिशत कराया जाना है। उन्हांेने बताया कि इन शिविरांे मंे भामाशाह एवं रूपे कार्डों का वितरण ,एक्टिवेशन तथा माइक्रो एटीएम, बीसी से लाभ हस्तान्तरण का कार्य भी संपादित किया जा रहा है। उन्हांेने बताया कि शिविरांे मंे ई-मित्र संचालकांे की ओर से भामाशाह एवं आधार मशीनें लगाई जाएगी। शिविर में राशन डीलर के साथ बैंक प्रतिनिधियांे को उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए है। निर्देशांे के अनुसार शिविर प्रारम्भ होने से पूर्व सीडिंग से बचे लाभार्थियों की सूची निकालकर उनको बुलाने तथा यह सूची जनप्रतिनिधियों को भी दी जाएगी। उन्होंने आमजन से भी अपील है कि वह अपने क्षेत्र में आयोजित होने वाले सीडिंग शिविरों में आवश्यक दस्तावेज यथा आधार, भामाशाह कार्ड, ईआईडी, मतदाता पहचान पत्र, राशन कार्ड, बैंक खाता सं. पीपीओ,बीपीएल, नरेगा जाॅब कार्ड आदि लेकर आए। साथ ही भामाशाह योजना से संबंधित कार्य शिविर मंे संपादित करवाएं।
विभिन्न स्थानांे पर आयोतित होंगे भामाशाह सीडिंग शिविर
बाड़मेर, 13 जनवरी। बाड़मेर जिले मंे भामाशाह सीडिंग के लिए विभिन्न पंचायत समिति मुख्यालयांे पर ग्राम पंचायत मुख्यालयांे का आयोजन होगा।
अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने बताया कि सिणधरी पंचायत समिति की 14 जनवरी को ग्राम पंचायत कमठाई मंे, 15 एवं 16 को पायलाकला मंे भामाशाह सीडिंग शिविर का आयोजन होगा। इसी तरह समदड़ी पंचायत समिति की राखी ग्राम पंचायत मंे 15 जनवरी, रामसर की गंगाला मंे 14 जनवरी, देरासर , धोरीमन्ना की बोर ग्राम पंचायत, शिव की बलाई ग्राम पंचायत मंे 15 एवं 16 जनवरी को शिविर आयोजित होगा। शिव की बीसू कला मंे 14, धनाउ की बीजासर, गडरारोड़ की जैसिंधर स्टेशन, कल्याणपुर की डोलीकला, बायतू की बाटाडू एवं गिड़ा की परेउ, सेड़वा की बोली ग्राम पंचायत मंे 14 एवं 15 जनवरी को शिविर आयोजित होगा। इसी तरह धनाउ की बामणोर ग्राम पंचायत , चैहटन की शौभाला जेतमाल, सेड़वा की बीसासर में 16 एवं 18 जनवरी को शिविर आयोजित होंगे। एडीएम बिश्नोई ने बताया कि बालोतरा पंचायत समिति की पचपदरा ग्राम पंचायत मंे 12 एवं 14, कीटनोद ग्राम पंचायत मंे 15 एवं 18 जनवरी, गुड़ामालानी पंचायत समिति की पीपराली ग्राम पंचायत मंे 13 एवं 14 जनवरी, रोली मंे 15 एवं 16 जनवरी, सिवाना की थापन ग्राम पंचायत मंे 14, पादरू मंे 15, बाड़मेर पंचायत समिति की महाबार ग्राम पंचायत मंे 14 जनवरी को भामाशाह शिविर का आयोजन होगा।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top