बाड़मेर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर इकबाल का इस्तकबाल
बाड़मेर।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर इकबाल खान का बाड़मेर प्रवास के दौरान बुधवार को गु्रप फोर पीपल द्वारा स्थानीय डाक बंगले में आयोजित समारोह के दौरान इस्तकबाल किया गया।
इस दौरान आयोजित समारोह मंे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर इकबाल खान ने कहा कि उन्हांेने शारीरिक कमजोरी को अपना मुख्य हथियार बनाते हुए जीवन मंे आगे बढने की प्रेरणा ली। उन्हांेने लगातार प्रयास करते हुए कई कीर्तिमान अपने नाम किए। उन्हांेने कहा कि विकलांगता कभी भी किसी सफलता के आड़े नहीं आती। सफलता के लिए पूर्ण समर्पण भाव के साथ प्रयास किया जाना चाहिए। गु्रप फोर पीपल के चंदनसिंह भाटी ने इकबाल खान का स्वागत करते हुए कहा कि इनके बाड़मेर के युवाआंे एवं निःशक्तजनांे को आगे बढने की प्रेरणा मिलेगी। उन्हांेने कहा कि यह बाड़मेर के लिए गौरव की बात है कि कोई व्यक्ति अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहुंचा है। इसके अलावा क्रिकेट को प्रोत्साहन देने के लिए क्रिकेट एकेडमी भी चलाई जा रही है जो बेहद सराहनीय प्रयास है। इस अवसर गु्रप के अक्षयदान बारहठ, बाबू भाई शेख, मदन बारूपाल, रोशन खान बालोतरा, रमेशसिंह इंदा, विजय कुमार शर्मा, रमेश कड़वासरा, अबरार मोहम्मद, स्वरूपसिंह भाटी, भगवान आकोड़ा, ठाकराराम मेघवाल, मदनसिंह सिसोदिया, भोमसिंह बलाई, दीपक शर्मा, सबलसिंह भाटी समेत कई लोगांे ने इकबाल खान का स्वागत किया। इस दौरान गु्रप की ओर से युवा आइकान इकबाल खान का अभिनंदन किया गया।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top