बाड़मेर आसमान पर पंछियों का होता है पहला अधिकार:- बोहरा
अहिंसा अभियान के पोस्टर का हुआ विमोचन, मकर सक्रान्ति पर पतंगबाजी नही करने का बच्चों ने लिया संकल्प
बाड़मेर। 13.01.2016 इंडि़या अगेंस्ट वाॅयलेंस, बाड़मेर की ओर से सर्वाेदय अहिंसा अभियान के तहत् बुधवार को आराधना भवन स्थित ज्ञानशाला में मकर सक्रान्ति पर्व पर जीव हिंसा से बचने को लेकर पतंगबाजी न करने को संकल्प सभा एवं पोस्टर विमोचन कार्य्रकम का आयोजन किया गया । 
इंडि़या अगेंस्ट वाॅयलेंस, बाड़मेर के संयोजक मुकेश बोहरा ने बताया कि कार्यक्रम में ज्ञानशाला के बच्चों को मकर सक्रान्ति पर्व पर पतंगबाजी न करने का संकल्प दिलाया गया । बोहरा ने कहा कि आसमान पर पहला अधिकार इन निरीह प्राणी पंछियों का होता है । वहीं इस दौरान ज्ञानशाला के उदय गुरूजी ने बच्चों को पतंगबाजी के दुष्परिणामों की जानकरी देते हुए कहा कि हर वर्ष मकर सक्रान्ति पर्व पर पतंगबाजी के चलते सैंकड़ों निर्दोष पक्षियों को अपनी जान गंवानी पड़ती है । वहीं कई इंसानों को भी इसका खामियाजा भुगतना पड़ता है । कार्य्रकम में सर्वाेदय अहिंसा अभियान से जुड़े जागरूकता पोस्टर का विमोचन किया । उल्लेखनीय है कि हर वर्ष मकर सक्रान्ति पर्व पर पतंग उडाने की होड़ में चाइनीज मांझे के कारण जहां पंछियों का मौत के घाट उतरना पड़ता है। बुधवार को शहर में इसी चाइनीज मांझे की चपेट में एक कबूतर फंस गया । जिसे अहिंसा प्रेमियों ने मांझे की उलझन से छुटकारा दिला नई जिन्दगी की सौगात दी । बुधवार को हुए अहिंसा अभियान के पोस्टर विमोचन के दौरान सुनिल छाजेड़, मांगीलाल जैन, गौेरव मालू, पुरूषोतम जैन सहित इंडि़या अगेंस्ट वाॅयलेंस, बाड़मेर के कई कार्यकर्ता व ज्ञानशाला के बच्चे उपस्थित रहे।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top