जिला कलक्टर शर्मा ने सोनू ग्राम में रात्रि चौपाल में सुने ग्रामीणजनों के अभाव - अभियाग
जैसलमेर 
जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा ने जिले की सम पंचायत समिति के ग्राम पंचायत सोनू में शुक्रवार को अटल सेवा केन्द्र में आयोजित रात्रि चैपाल में ग्रामीण जनों के मौके पर ही अभाव - अभियोग सुनकर उनके निराकरण के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देष दिए।
रात्रि चौपाल  में जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ. राजीव पंचार , मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद नारायण सिंह चारण तथा तहसीलदार जैसलमेर धर्मराज गुर्जर तथा सहायक निदेषक सांख्यिकी विभाग जैसलमेर बी.एल.मीना, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ एन.आर.नायक तथा सरपंच श्रीमती योगिता तथा सेरावा उपसंरपच श्रीमती परमेष्वरी उपस्थित थी।
जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा ने रात्रि चैपाल के अवसर पर ग्रामीणों राज्य सरकार की अनेको कल्याणकारी योजनाओं का पूरा - पूरा लाभ लेने का आहवान किया तथा सरपंच को सोनू ग्राम पंचायत को स्वच्छ भारत मिषन के अन्तर्गत साफ - सुथरा बनाए रखनेे पर एक श्रमदान कार्यक्रम निर्धारित कर गांव साफ - सूथरा बनाए रखने पर विषेष बल दिया।
रात्रि चैपाल के दौरान मौजूद ग्रामणजनों को मौक पर ही जिला कलक्टर शर्मा के निर्देषन में जिला भामाषाह अधिकारी डाॅ बृजलाल मीना द्वारा माइक्रोएटीएम मषीन से पैसे निकालने का प्रषिक्षण प्रदान किया गया। एसबीबीजे ब्रान्च सोनू के बैंक मैनेजर संजय प्रजापति, मुल्तान सिंह पारेवर बीसी द्वारा माइक्रोएटीएम संचालन गतिविधियों की जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर माइक्रोएटीएम से चैपाल मे ही सोनू निवासी हुआ कंवर धर्मपत्नी चतर सिंह, और गंगा कंवर पत्नी पन्नेे सिंह द्वारा 100 - 100 रुपये की राषि निकाली। इस व्यवस्था में सोनू आरआई तन सिंह ने सहयोग प्रदान किया। जिला कलक्टर शर्मा ने बैंक प्रबंधक सोनू को निर्देष दिये कि आपके पास उपलब्ध समस्त रुपे कार्डो को शीघ्र ही लाभार्थियों को वितरण कराया जाना सुनिष्चित करें।
जिला कलक्टर ने स्वच्छता का संदेष देते हुए कि सोनू ग्राम पंचायत शत- प्रतिषत खुले में शौच करने से मुक्त होने पर खुषी जाहिर करते हुए शौचालय का समय रहते सदुपयोग करने के निर्देष दिए। उन्होंने ग्रामीणों को भामाषाह /आधार का नामांकन शत-प्रतिषत कराने पर विषेष बल दिया। जिला कलक्टर ने मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन के बारे में जल संरक्षण उपयोगिता की महत्ता के बारे में ग्रामीणों को अवगत कराया।
जेतराम ने भालों की ढाणी मे जर्जर अवस्था मे पडी जी.एल.आर. की आवष्यक मरम्मत करने के बारे में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया तो कलक्टर ने शीध्र जीएलआर ठीक करने के निर्देष दिए।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top