बाड़मेर अन्तिम रिहर्सल सम्पन्न, सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चिित करने के निर्देश
बाड़मेर।
गणतन्त्र दिवस (26 जनवरी 2016) को जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाले मुख्य समारोह के कार्यक्रमों का अन्तिम रिहर्सल शनिवार को आदर्श स्टेडियम में सम्पन्न हुआ। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. विश्नोई ने संबंधित अधिकारियों को उन्हें सौपी गई सम्पूर्ण व्यवस्थाएं समय पर सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
अतिरिक्त जिला कलक्टर विश्नोई ने कहा कि गणतन्त्र दिवस समारोह के आमन्त्रण पत्र सभी को समय पर पहुंच जाए, इसकी व्यवस्था सुनिश्चिित की जाए। उन्होने स्वतन्त्रता सैनानियों के परिजनों, गणमान्य नागरिकों एवं गौरव सैनानियों के लिए समुचित बैठक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होने संबंधित अधिकारियों से मुख्य समारोह के दौरान की जाने वाली बैठक व्यवस्था, पेयजल, विद्युत एवं माईक इत्यादि व्यवस्थाओं की समीक्षा की तथा सभी व्यवस्थाएं पुख्ता रखने के निर्देश दिए। उन्होने आदर्श स्टेडियम में झाडियों की सफाई कराने के साथ प्रवेश द्वार के समीप सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा।
विश्नोई ने बताया कि 26 जनवरी को प्रातः 9.00 बजे आदर्श स्टेडियम में आयोजित होने वाले मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि अमराराम चौधरी राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) राजस्व, उपनिवेशन, देवस्थान विभाग ध्वजारोहण करेंगे। मुख्य समारोह में परेड निरीक्षण के बाद मार्च पास्ट होगा। परेड में बी. एस. एफ. यानि सीमा सुरक्षा बल, राजस्थान पुलिस, राजस्थान महिला पुलिस, बोर्डर होम गार्ड, अरबन होम गार्ड, एन.सी.सी. केडेट्स, सीनियर एवं जूनियर, स्टुडेन्ट पुलिस कैडेट, एन एस एस यानि राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयं सेविकाएं, स्काऊट, गाइड व रोवर दल शामिल होंगे। इसके बाद महामहिम राज्यपाल महोदय के सन्देश का पठन किया जाएगा। विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के छात्रों द्वारा व्यायाम व सामूहिक गान के पश्चात् बालचरों द्वारा आकर्षक पिरामिंड प्रदर्शन किया जाएगा। मुख्य अतिथि के उद्बोधन के पश्चात् शहीदों के परिजनों का सम्मान किया जाएगा तथा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ठ कार्य करने वालों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए जाएगें। इसी कडी में देशभक्ति गीत तथा सामूहिक लोक नृत्य की प्रस्तुति दी जाएगी।
उन्होने बताया कि मुख्य समारोह के दौरान आकर्षक गैर नृत्य की प्रस्तुति तथा रावण हत्था का वादन किया जाएगा। इस मौके पर विभिन्न विभागों द्वारा आकर्षक झांकियों का प्रदर्शन किया जाएगा तथा अन्त में राष्ट्रगान होगा। अतिरिक्त जिला कलक्टर विश्नोई ने विभागों द्वारा प्रस्तुत की जाने वाली झांकियां प्रातः 9.30 बजे तक आदर्श स्टेडियम में पहुंचने की व्यवस्था सुनिश्चिित करने के निर्देश दिए ताकि उन्हें समय पर क्रमबद्ध किया जा सकें।
सेना का पाइप बैण्ड होगा आकर्षण का केन्द्र
विश्नोई ने बताया कि मुख्य समारोह के दौरान सेना के पाइप बैण्ड द्वारा आकर्षक प्रस्तुतियां दी जाएगी। साथ ही परम्परागत परिधानों से सुसज्जित गैर दल द्वारा गैर नृत्य तथा राजस्थानी लोक वाद्य रावण हत्था की प्रस्तुति दी जाएगी।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top