टारगेट प्लस में आयोजित हुआ प्रोत्साहन समारोह
बाड़मेर
विद्यार्थी वर्तमान समय परिवेश को देखते हुए पहले अपना लक्ष्य निर्धारित करे फिर आगे बढ़े साथ ही कड़ी मेहनत को सतत रखे और कोई शॉर्टकट नहीं अपनाये निश्चित तौर पर सफलता आपके कदम चूमेगी आपकी सफलता ही आपके लिए समाज और परिवार के लिए सबसे बड़ा उपहार साबित होगी ये बात नव चयनित आईएएस देव भादू ने स्थानीय शास्त्री नगर में टारगेट प्लस कोचिंग क्लासेज द्वाराआयोजित प्रोत्सहन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि कही 
टारगेट प्लस के जोगा राम सुथार ने बताया कि आगामी वन पाल वन रक्षक और पटवार भर्ती के लिए पूर्व आयोजित सुपर टेस्ट के परिणाम के लिए प्रोत्साहन समारोह का आयोजन किया गया कार्यक्रम में अतिथियों ने सरस्वती पूजन कर कार्यक्रम का आगाज किया इस दौरान पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष रघुवीरसिंह तामलोर ने स्वागत भाषण के माध्यम से संस्थान के अब तक के सफर पर प्रकाश डाला वही कार्यक्रम अध्यक्ष लेफ्टिनेंट डॉक्टर आदर्श किशोर जानी ने विद्यार्थियो के लिए समय बुद्धि और मन का महत्व बताकर प्रोत्साहित किया इस दौरान जाणी को बाड़मेर की एन सी सी टीम का पुरे भारत में प्रथम आने पर संस्थान द्वारा सम्मान किया गया
नशे और क्राइम की जगह मेहनत को प्राथमिकता दे ;बिश्नोई
इस अवसर पर विशिष्ठ अथिति शहर कोतवाल बुद्धाराम बिश्नोइ ने विद्यार्थियो को नशे और क्राइम से दूर रहकर मेहनत करने का आह्वान किया बिश्नोई ने आपराधिक मामलो के बढ़ते ग्राफ के बारे में बताते हुए कानून के प्रति जागरूक रहने की सलाह दी इस दौरान उप निरीक्षक केशर राजपुरोहित ने भी अपने विचार रखे कार्यक्रम को डॉक्टर सुरेन्द्र चौधरी डॉक्टर भरत सारण पार्षद बांका राम चौधरी पुखराज गौड़ ने भी विद्यार्थियो को सम्बोधित कर हौसला अफजाई की
इनको किया पुरस्कृत पटवार छात्र वर्ग
प्रथम जुंजा राम द्वितीय अशोक शर्मा तृतीय बाबूलाल और अनिल चौधरी वही छात्रा वर्ग में प्रथम मोना द्वितीय गोमी और तृतीय रामु रही वही वनपाल टेस्ट में ठाकरां राम मानी और मेगा राम क्रमश प्रथम द्वितीय और तृतीय रहे विजेताओं को अतिथियो द्वारा पुरस्कृत किया गया धन्यवाद ज्ञापित श्रवण गौड़ ने किया वही सञ्चालन गजेन्द्र चौधरी ने किया इस दौरान सुखदेव गौड़ अमरा राम भेरो सिंह अनिल भादू पीरा राम मुकेश चौधरी कमलेश कुमार सहित कई विद्यार्थी मौजूद रहे

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top