खेल के माध्यम से युवा सामाजिक सरोकार से जुड़े: तामलोर
बाड़मेर 
शिक्षा के साथ साथ खेल भी सामजिक सरोकार से जुड़ने का अच्छा माध्यम है विशेषकर क्रिकेट में थारनगरी का युवा क्रिकेट के माध्यम से सामाजिकता से जुड़ने का प्रयास करता है खेल के मैदान पर आपसी तालमेल और खेलभावना से ही सबका दिल जीता जाता है 
उक्त उदगार पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष रघुवीरसिंह तामलोर ने कानोड़ पीरपुरी क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन समारोह में बतौर मुख्य अथिति व्यक्त किये
आयोजनकर्ता तेजसिंह ने बताया की पिछले 3 दिन से चल रही क्रिकेट प्रतियोगिता में 12 टीमों ने भाग लिया जिसमे फाइनल मुकाबला कानोड़ और पनावड़ा के मध्य खेला गया जिसमे पनावड़ा की टीम 8 विकेट से विजयी रही 
खिलाड़ियों को सरपंच चुनीलाल बाला राम लेघा प्रवीण चौधरी ने भी सम्बोधित कर खेलभावना के साथ खेलने का आह्वान किया 
समाजसेवी तेजसिंह द्वारा विजेताओं को पुरस्कृत किया गया वही पुरे टूर्नामेंट में बेस्ट प्लयेर रहे रावत जाजड़ा को ओम श्री स्पोर्ट्स ने सम्मानित किया अतिथियों का स्वागत भवानीसिंह कानोड़ ने किया वही धन्यवाद छात्रनेता मालमसिंह कानोड़ ने दिया 
इस दौरान रामसिंह गणपतसिंह चंदनसिंह अर्जुनसिंह तरुण कुमार डेरावरसिंह सत्ता राम नखतपुरी उपस्थित रहे

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top