राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़े विद्यार्थियों ने किया श्रमदान
बाड़मेर
बाड़मेर शहर में विभिन्न अधिकारियों एवं संगठनों द्वारा चलाये जा रहे सफाई अभियान से प्रेरित होकर मु.भी.छा. रा.उ.मा.वि. गांधीचैक के राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़े अधिकारियों द्वारा विद्यालय परिसर एवं निकट स्थानों पर रविवार प्रातः सफाई अभियान चलाकर भारी मात्रा में कचरे को इकट्ठा कर जलाया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी मुकेश व्यास ने बताया कक्षा ग्यारहवीं एवं बारहवीं के विद्यार्थियों ने सेवा कार्य में भाग लेते हुए इसे निरन्तर जारी रखने की शपथ भी ली। सफाई अभियान को सफल बनाने के लिए एन.सी.सी. कैडेट्स के प्रभारी रामलाल सियाग के नेतृत्व में अपनी सेवाएं दे रहे हैं वहीं विद्यालय के स्काउट प्रभारी गोपाल गर्ग ने स्काउट के सहयोग से सफाई कार्य को बखूबी अंजाम दिया। सेवा कार्य में जुड़े सभी विद्यार्थियों के कार्यों को प्र्र्र्र्रधानाचार्य मगाराम चैधरी ने अवलोकन कर आगे भी जारी रखने की आशा व्यक्त की। 

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top