नहरी योजनाओं से सुचारू जलापूर्ति की मांग
बाड़मेर
एआईसीसी सचिव एवं बाड़मेर के पूर्व सांसद हरीश चौधरी ने राज्य सरकार से इंदिरा गांधी नहर एवं नर्मदा नहर योजना से जलापूर्ति सुचारू किये जाने की मांग की है। पूर्व सांसद ने कहा कि बाड़मेर जैसलमेर जिले सिंचाई के लिए मुख्य रूप से इंदिरा गांधी नहर योजना व नर्मदा नहर योजना पर निर्भर हैं। लेकिन इन जिलों में जल उपलब्धता सरकार की प्राथमिकता नहीं होने एवं प्रबन्धन के अभाव में नहरी योजनाओं से सुचारू जल वितरण नहीं हो रहा है। पूर्व सांसद ने आरोप लगाया कि पूर्व की कांग्रेस सरकार द्वारा चौहटन, गुडामालानी व शिव क्षेत्र के लिए नर्मदा नहर से स्वीकृत पेयजल परियोजनाओं को भाजपा सरकार ने लंबित कर यहां की जनता के साथ धोखा किया और अब संचालित हो रही परियोजनाओं से भी सुचारू जलापूर्ति नहीं करके किसान हितों की सरकार द्वारा अनदेखी की जा रही है। पूर्व सांसद हरीश चौधरी कहा कि किसानों द्वारा रबी की फसल की बुवाई की जा रही है लेकिन सिंचाई हेतु जलापूर्ति नहीं होने किसान निराश हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि बाड़मेर जैसलमेर जिले पूर्णतः कृषि व पशुपालन प्रधान क्षेत्र हैं। पूर्व सांसद ने कहा कि नहरी योजनाओं से सुचारू जलापूर्ति नहीं की गई तो किसानों को भारी आर्थिक नुकसान होगा।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें